विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2023

Sanju Samson: "मुझे यह देखकर खुशी...", वनडे करियर का पहला शतक जड़ने के बाद भावुक हुए संजू सैमसन ने दे दिया बड़ा बयान

Sanju Samson First ODI Century: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 78 रनों से आखिरी वनडे मुकाबले जीतकर 2 - 1 से सीरीज अपने नाम किया

Sanju Samson: "मुझे यह देखकर खुशी...", वनडे करियर का पहला शतक जड़ने के बाद भावुक हुए संजू सैमसन ने दे दिया बड़ा बयान
India vs South Africa: Sanju Samson Emotional Statement on His ODI Century

Sanju Samson : संजू सैमसन के पहले एक दिवसीय शतक (Sanju Samson 1st ODI Century) और अर्शदीप सिंह के चार विकेट की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को निर्णायक तीसरे मैच में 78 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 296 रन बनाये जिसमें सैमसन (Sanju Samson) ने 114 गेंद में 108 रन की पारी खेली जबकि तिलक वर्मा ने 77 गेंद में 52 रन बनाये जो उनका पहला वनडे अर्धशतक है. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 116 रन जोड़े. जवाब में मेजबान टीम 45 . 5 ओवर में 218 रन पर आउट हो गई.

पहले वनडे शतक के बाद संजू ने कहा (Sanju Samson 1st ODI Century)

सैमसन ने अपने पहले वनडे शतक पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी कड़ी मेहनत के बाद नतीजे उनके अनुरूप आते हुए देखकर वह भावुक हो जाते हैं. "मैं वास्तव में भावुक महसूस कर रहा हूं, अब भावनाओं से गुजर रहा हूं. मैं इसे हासिल करके बहुत खुश हूं. मैं शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत मेहनत कर रहा हूं और मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि अब परिणाम मेरे अनुकूल आ रहे हैं. उन्होंने गेंदबाजी की नई गेंद के साथ वास्तव में अच्छा और पुरानी गेंद धीमी होती जा रही थी और  केएल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करना अधिक कठिन हो रहा था.

उनके पास गति थी, और महाराज बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन मैंने और तिलक ने इसे बरकरार रखा और अंत में मजबूत हुए. सैमसन ने पारी के बाद कहा, "हम आज एक एक्स्ट्रा ऑलराउंडर खेल रहे थे, इसलिए मैंने और तिलक ने फैसला किया था कि हमें 40वें ओवर से कड़ी मेहनत करनी होगी."

तेज गेंदबाज अर्शदीप ने नौ ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिये जबकि आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को दो दो विकेट मिले. भारत ने 2018 के बाद दूसरी बार यहां वनडे सीरीज जीती है.

(भाषा के इनपुट के साथ) 

Sanju Samson: संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा वनडे करियर का पहला शतक, सोशल मीडिया पर फैंस ने यूं लुटाया प्यार

Sanju Samson: "हे भगवान...", संजू के पहले वनडे शतक ने दिग्गजों का जीता दिल, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ने कर दी ये भविष्यवाणी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Reports: गुजरात टाइटंस ने गैरी कर्स्टन को कहा बाय-बाय, इस भारतीय को नियुक्त किया बैटिंग कोच
Sanju Samson: "मुझे यह देखकर खुशी...", वनडे करियर का पहला शतक जड़ने के बाद भावुक हुए संजू सैमसन ने दे दिया बड़ा बयान
PAK vs ENG: Ramiz Raja on Babar Azam dropped from Pakistan Team said he sell cricket for Pakistan
Next Article
Ramiz Raja: "क्रिकेट बेचता है ..." बाबर आजम के टीम से ड्राप होने पर रमीज राजा के बयान ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com