विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2025

कपूर खानदान की वो खूबसूरत बेटी जो कभी पर्दे पर नहीं आई, शम्मी कपूर की नातिन को देख आप भी कहेंगे- करीना करिश्मा से नहीं कम

कपूर फैमिली की इस बेटी को आपने आजतक नहीं देखा होगा. खूबसूरती में यह करिश्मा और करीना कपूर से जरा भी कम नहीं हैं. गुजरे जमाने के शानदार एक्टर रह चुके शम्मी कपूर की नातिन पूजा देसाई ने पर्दे के पीछे अलग अपना करियर बनाया है.

कपूर खानदान की वो खूबसूरत बेटी जो कभी पर्दे पर नहीं आई, शम्मी कपूर की नातिन को देख आप भी कहेंगे- करीना करिश्मा से नहीं कम
Shammi Kapoor Grand Daughter Pooja Desai पूजा के इंस्टा बायो के मुताबिक वह एक राइटर और फिल्ममेकर हैं
नई दिल्ली:

कपूर खानदान की सिर्फ दो बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर ने ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. वहीं, कपूर खानदान की सभी लड़कियां अलग-अलग प्रोफाइल में काम कर रही हैं. बात करेंगे गुजरे जमाने के शानदार एक्टर रह चुके शम्मी कपूर की नातिन पूजा देसाई की. पूजा ने फिल्म इंडस्ट्री में पर्दे पर नहीं बल्कि पर्दे के पीछे अलग अपना करियर बनाया है और खूबसूरती में वह किसी भी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. फिल्म इंडस्ट्री में पृथ्वीराज कपूर से शुरू हुई कपूर फैमिली की विरासत को फिलहाल रणबीर कपूर संभाल रहे हैं. वहीं, महिलाओं में करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री में टिकी हुई हैं. वहीं, पूजा देसाई क्या करती हैं आइए जानते हैं.

क्या करती हैं पूजा देसाई?
शम्मी कपूर ने दो शादियां की थी, लेकिन पूजा देसाई नाना शम्मी कपूर और नानी गीता बाली से हुई कंचन देसाई की बेटी हैं. शम्मी कपूर ने दूसरी शादी नीला कपूर से की थी. बात करें तो पूजा देसाई की तो लाइमलाइट से दूर पूजा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. पूजा के इंस्टा बायो के मुताबिक वह एक राइटर और फिल्ममेकर हैं. पूजा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और अपने काम की झलक दिखलाती रहती हैं.

फैमिली फंक्शन में आगे रहती हैं पूजा देसाई
पूजा अपने परनाना पृथ्वीराज कपूर के थिएटर से भी एक तस्वीर शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वह नीले रंग के कुर्ते में नजर आई थीं. इस तस्वीर में उनके साथ उनकी स्टार कजिन करिश्मा कपूर भी दिख रही  हैं. पूजा अकसर फैमिली फंक्शन में सबसे आगे रहती हैं और कपूर फैमिली में होने वाले हर फंक्शन में नजर आती हैं. पूजा को 2023 में कपूर फैमिली में हुए क्रिसमस सेलिब्रेशन पर कपूर फैमिली पिक्चर में भी देखा गया था. इस तस्वीर में कपूर खानदान की चार पीढ़ियां नजर आ रही हैं. पूजा के काम के बारे में अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com