
पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सना मीर (Sana Mir) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (Internation Cricket) से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistan women Cricket) को अपने 15 साल दिए. बता दें कि सना मीर ने अपने करियर में 226 इंटरनेशनल मैच खेले. साल 2009 से लेकर 2017 तक सना पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तान भी रहीं थी. इस दौरान उन्होंने 137 मैच बतौर कप्तान खेले. बता दें कि सना पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे (ODI) में गेंदबाज के तौर पर 100 विकेट लेने का कमाल किया है. सना मीर ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान के लिए 240 इंटरनेशनल विकेट लेने का कारनामा करने में सफल रहीं हैं. इस समय पाकिस्तान की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. उनके नाम अभतक 120 वनडे मैचों में 151 विकेट दर्ज है. इतना ही नहीं पाकिस्तान की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी बल्लेबाज हैं. वनडे में सना के नाम 1630 रन दर्ज है. मीर ने पाकिस्तान के लिए साल 2005 में डेब्यू किया था.
Words fall short when I want to thank you all for the love,support & encouragement in the past 15 yrs. It has been an honor to serve Pak & don the green Jersey with absolute pride. It is time for me to move on. IA the service will continue in a different form. PakistanZindabad pic.twitter.com/wKqwQ4ZqWr
— Sana Mir ثناء میر (@mir_sana05) April 25, 2020
उसके बाद से लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा परफॉर्मेंस करती रहीं. अपने रिटायरमेंट को लेकर सना ने ट्वीट किया और लिखा कि ‘मैं तमाम सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों, मैदान स्टाफ और पीछे से सहयोग देने वाले सभी की शुक्रगुजार हूं, मैं अपने परिवार और मेरा हर समय अच्छा सोचना वाले को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने बिना शर्त मुझे सहयोग दिया और पाकिस्तान की ओर से खेलना का सपना पूरा किया. आईसीसी ने भी सना के संन्यास की खबर को ट्वीट के माध्यम से शेयर किया है. पूर्व क्रिकेटरों ने भी पाकिस्तान की इस दिग्गज महिला क्रिकेटरों को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दे रहे हैं.
This is an exceptional Pakistani woman @mir_sana05 . She served her country with great pride & dedication. She played for our flag. Here is a role model for our daughters & sisters. As a Pakistani I thank you for your service. You were, you are & you always will be a superstar. pic.twitter.com/UlDPl38Q6l
— Fakhr-e-Alam (@falamb3) April 25, 2020
The first one to get iconic status in women's cricket in Pakistan,a role model for many,congratulations @mir_sana05 - you've been magnificent and such an inspiration for women around the world! pic.twitter.com/vYb4ojZhGJ
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) April 25, 2020
पाकिस्तान की मशहूर स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास ने भी ट्वीट कर सना मीर की तारीफ की और अपने ट्वीट में लिखा, पाकिस्तान की पहली ऐसी महिला क्रिकेटर जिसे महान कहा जाएगा. पाकिस्तान की रोल मॉडल, आपको बेहतरीन करियर के लिए बधाई, आप दुनिया के लाखों महिलाओं को मोटिवेट करेंगी.
VIDEO: काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर अहम बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं