विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2020

कोरोनावायरस के बीच पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सना मीर (Sana Mir) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (Internation Cricket) से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistan women Cricket) को अपने 15 साल दिए.

कोरोनावायरस के बीच पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने क्रिकेट से लिया संन्यास
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सना मीर ने किया संन्यास का ऐलान
वनडे में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
साल 2005 में सना मीर ने किया था डेब्यू, पाकिस्तान की कप्तानी भी की..

पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सना मीर (Sana Mir) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (Internation Cricket) से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistan women Cricket) को अपने 15 साल दिए. बता दें कि सना मीर ने अपने करियर में 226 इंटरनेशनल मैच खेले. साल 2009 से लेकर 2017 तक सना पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तान भी रहीं थी. इस दौरान उन्होंने 137 मैच बतौर कप्तान खेले. बता दें कि सना पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे (ODI) में गेंदबाज के तौर पर 100 विकेट लेने का कमाल किया है. सना मीर ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान के लिए 240 इंटरनेशनल विकेट लेने का कारनामा करने में सफल रहीं हैं. इस समय पाकिस्तान की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. उनके नाम अभतक 120 वनडे मैचों में 151 विकेट दर्ज है. इतना ही नहीं पाकिस्तान की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी बल्लेबाज हैं. वनडे में सना के नाम 1630 रन दर्ज है. मीर ने पाकिस्तान के लिए साल 2005 में डेब्यू किया था.

उसके बाद से लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा परफॉर्मेंस करती रहीं. अपने रिटायरमेंट को लेकर सना ने ट्वीट किया और लिखा कि ‘मैं तमाम सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों, मैदान स्टाफ और पीछे से सहयोग देने वाले सभी की शुक्रगुजार हूं, मैं अपने परिवार और मेरा हर समय अच्छा सोचना वाले को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने बिना शर्त मुझे सहयोग दिया और पाकिस्तान की ओर से खेलना का सपना पूरा किया. आईसीसी ने भी सना के संन्यास की खबर को ट्वीट के माध्यम से शेयर किया है. पूर्व क्रिकेटरों ने भी पाकिस्तान की इस दिग्गज महिला क्रिकेटरों को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दे रहे हैं. 

पाकिस्तान की मशहूर स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास ने भी ट्वीट कर सना मीर की तारीफ की और अपने ट्वीट में लिखा, पाकिस्तान की पहली ऐसी महिला क्रिकेटर जिसे महान कहा जाएगा. पाकिस्तान की रोल मॉडल, आपको बेहतरीन करियर के लिए बधाई, आप दुनिया के लाखों महिलाओं को मोटिवेट करेंगी.

VIDEO: काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर अहम बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: