
Sam Billings react on second 'Yuvraj Singh' of world cricket: चौदह साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पदार्पण करने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर दुनिया को चौंका दिया. उनकी बल्लेबाजी को देखकर हर कोई दंग रह गया. केवल 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू कर वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया. भले ही अपने पहले आईपीएल मैच में सूर्यवंशी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए लेकिन 20 गेंद पर 34 रन बनाकर इस युवा क्रिकेटर ने दिखाया है कि वो आगे जाकर काफी नाम कमाने वाले हैं. उनकी बल्लेबाजी में वह सबकुछ था जो एक मंझे हुए बल्लेबाज में होता है. (Sam Billings on Vaibhav Suryavanshi).

Photo Credit: X/@potus021
बता दें कि सूर्यवंशी की बल्लेबाजी को देखकर इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने रिएक्ट किया और इस 14 साल के क्रिकेटर की तुलना महान युवराज सिंह से कर दी है. सैम बिलिंग्स ने वैभव को विश्व क्रिकेट का दूसरा युवराज सिंह करार दे दिया है. बिलिंग्स ने वैभव की बल्लेबाजी को देखकर सोशल 8मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "यह बिलकुल बेतुका है..14! पहली गेंद पर छक्का...उस बल्ले की स्विंग भी देखो, प्राइम युवी की तरह… वाह"
This is utterly absurd!!!!! 14! First ball 😂🤯😂
— Sam Billings (@sambillings) April 19, 2025
Look at that bat swing too, like prime Yuvi… wow 🤩 https://t.co/7mELxq4aQP
बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव ने जनवरी 2024 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और वह रणजी ट्रॉफी खेलने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे। इसके बाद से उन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। उन्होंने नागपुर में हुए ट्रायल में राजस्थान रॉयल्स के टीम प्रबंधन को भी प्रभावित किया और आईपीएल 2025 में आरआर ने इस युवा प्रतिभा को 1.1 करोड़ रुपये में खरीद लिया. वैभव आईपीएल में डेब्यू करने वाले अब सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने सिर्फ 14 साल और 23 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले सीजन 2019 में प्रयास राय बर्मन ने 16 साल और 157 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. तीसरे नंबर पर सीजन 2018 में मुजीब उर रहमान ने 17 साल और 11 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं