
जीवा के जन्म की खबर साक्षी ने सबसे पहले सुरेश रैना को दी थी.
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी के जन्म की खबर उनकी पत्नी साक्षी ने सबसे पहले धोनी को न देकर उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना को दी थी. आपको ये सुनकर हैरानी हुई होगी लेकिन ये सच है. दरअसल ये बात उस समय की है, जब टीम इंडिया 2015 में वर्ल्डकप खेलने के लिए विदेश में थी.
पढ़ें- मैच के बाद फिर जीवा ने लगाई चाचू विराट की क्लास, धोनी खड़े हंसते रहे
इसी दौरान 6 जनवरी 2015 को जीवा का जन्म हुआ था. प्रैक्टिस में बांधा न होने के चलते धोनी उस समय अपने पास मोबाइल नहीं रखते थे. ऐसे में साक्षी को ये गुड न्यूज़ किसी भी तरह धोनी तक पहुंचने थी, इसलिए उन्होंने धोनी के दोस्त सुरेश रैना को कॉल करके उन्हें ये मैसेज देने को कहा.
पढ़ें- चैरिटी फुटबॉल मैच में एमएस धोनी के लिए ड्रिंक लेकर मैदान में पहुंची बेटी जीवा

दरअसल ये खुलासा ‘Democracy’s XI: The Great Indian Cricket Story’ किताब में हुआ है. किताब में लिखा है कि धोनी उस वक्त अपने पास मोबाइल नहीं रख रहे थे, तो बेटी के जन्म की जानकारी उन्हे सुरेश रैना से मिली. साक्षी ने सुरेश रैना को फोन करके इस गुड न्यूज़ के बारे में बताया. उसके बाद रैना ने धोनी को इस बात की जानकारी दी. किताब के प्रकाशक ने इस बारे में ट्वीट किया है.
पढ़ें- क्या आपने देखा 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी और जीवा का यह क्यूट VIDEO?
बता दें कि धोनी और उनकी बेटी जीवा के वीडियो और फोटोज़ आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन्हें लोग खूब पसंद करते हैं और जमकर शेयर भी करते हैं.
पढ़ें- मैच के बाद फिर जीवा ने लगाई चाचू विराट की क्लास, धोनी खड़े हंसते रहे
इसी दौरान 6 जनवरी 2015 को जीवा का जन्म हुआ था. प्रैक्टिस में बांधा न होने के चलते धोनी उस समय अपने पास मोबाइल नहीं रखते थे. ऐसे में साक्षी को ये गुड न्यूज़ किसी भी तरह धोनी तक पहुंचने थी, इसलिए उन्होंने धोनी के दोस्त सुरेश रैना को कॉल करके उन्हें ये मैसेज देने को कहा.
पढ़ें- चैरिटी फुटबॉल मैच में एमएस धोनी के लिए ड्रिंक लेकर मैदान में पहुंची बेटी जीवा

दरअसल ये खुलासा ‘Democracy’s XI: The Great Indian Cricket Story’ किताब में हुआ है. किताब में लिखा है कि धोनी उस वक्त अपने पास मोबाइल नहीं रख रहे थे, तो बेटी के जन्म की जानकारी उन्हे सुरेश रैना से मिली. साक्षी ने सुरेश रैना को फोन करके इस गुड न्यूज़ के बारे में बताया. उसके बाद रैना ने धोनी को इस बात की जानकारी दी. किताब के प्रकाशक ने इस बारे में ट्वीट किया है.
पढ़ें- क्या आपने देखा 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी और जीवा का यह क्यूट VIDEO?
बता दें कि धोनी और उनकी बेटी जीवा के वीडियो और फोटोज़ आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन्हें लोग खूब पसंद करते हैं और जमकर शेयर भी करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं