विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2013

सचिन का विदाई मैच कड़े प्रतिद्वंद्वी से होना चाहिए था : बेदी

सचिन का विदाई मैच कड़े प्रतिद्वंद्वी से होना चाहिए था : बेदी
बिशन सिंह बेदी का फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा है कि वह सचिन को विदाई शृंखला में वेस्टइंडीज की अपेक्षा किसी कड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलते देखना ज्यादा पसंद करते।

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्लाइव लायड ने भी भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। लायड ने कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे वेस्टइंडीज टीम दोनों टेस्ट मैचों में नशे में थी।

बेदी ने मंगलवार को कहा, "वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बहुत अव्यवस्थित था। वे किसी तरह की चुनौती नहीं खड़ी कर सके। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी ही तरह अन्य लोग भी सचिन की विदाई शृंखला में इससे कठिन मुकाबला पसंद करते। मैं किसी कठिन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ इस शृंखला को पसंद करता।"

इसी वर्ष दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद सचिन के क्रिकेट से संन्यास लेने की उम्मीद की जा रही थी, कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आनन-फानन में वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट शृंखला आयोजित कर सचिन की विदाई शृंखला उनके घरेलू मैदान पर निर्धारित कर दी।

सचिन ने अपनी अंतिम पारी में 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली, और उनके लाखों प्रशंसक उनकी इस पारी से अभिभूत थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिशन सिंह बेदी, सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर का आखिरी टेस्ट, सचिन तेंदुलकर का संन्यास, Bedi, Bishen Singh Bedi, Sachin Tendulkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com