
सचिन तेंदुलकर ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करके कैप्शन मांगे हैं...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सचिन और सहवाग की जोड़ी लंबे समय तक ओपनिंग करती रही
आईपीएल में इन दोनों को सम्मानित किया गया है
सहवगा ट्विटर पर अपने कमेंट को लेकर चर्चा में रहते हैं
सहवाग अपनी बातों से भी चौका या छक्का लगा देते हैं. सचिन ने जो फोटो शेयर की है, उसमें सहवाग कुछ ऐसी ही मुद्रा में दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे सहवाग सचिन की कोई बात जाहिर करना चाहते हैं और सचिन उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कह रहे हैं... नीचे पढ़िए फैन्स ने इस पर क्या अलग-अलग कमेंट किए हैं...
यह फोटो मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह की लग रही है, जिसमें सहवाग सचिन को कोई इशारा कर रहे हैं और सचिन भी उसका जवाब देते दिख रहे हैं... उनके पास ही खड़े वीवीएस लक्ष्मण और जहीर खान दोनों की बातों का मजा ले रहे हैं...
सचिन तेंदुलकर ने फैन्स से फोटो का कैप्शन देने के लिए कहा है, "आपकी समझ से हम क्या बात कर रहे हैं'
फैन्स ने यू दिए कमेंट...
श्रीनिवास ने पोस्ट किया, 'वीरू- 'भाई, सबको सीक्रेट बताऊं क्या दुनिया को- कि आपने...' सचिन- भाई...भाई.. नहीं... यहीं बस कर'. लक्ष्मण- 'अच्छा तो यह बात है..""""
दिनेश पटेल ने लिखा, 'वीरू: मैं कह दूंगा।।।। सचिन: ना यार प्लीज मत कहना।।।
अहमद ने लिखा, 'शोएब अख्तर का सामना पहले कौन करेगा...'
तौफीक अहमद, 'वीरू- पाजी आज एक पैग तो बनता है!!!!
एक फैन ने लिखा, कुछ सीक्रेट है...
मैडी ने लिखा, 'आज पार्टी देनी पड़ेगी'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं