
सचिन तेंदुलकर ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करके कैप्शन मांगे हैं...
नई दिल्ली:
वीरेंद्र सहवाग जब बैटिंग करने उतरते थे, तो अच्छे से अच्छे गेंदबाज के पसीने छूट जाते थे. उन्हें लगता था कि अगर इसे जल्दी आउट नहीं कर पाए, तो फिर क्या होगा! सहवाग गेंद पर निर्ममता से प्रहार करने के लिए मसयहूर थे. जाहिर है जब उन्होंने संन्यास लिया था, तो कई गेंदबाजों ने राहत की सांस की सांस ली होगी. हालांकि क्रिकेट छोड़ने के बाद भी उनका धमाकेदार अंदाज बरकरार है और वह सोशल मीडिया पर लोगों का अपने कमेंट के जरिए मनोरंजन कर रहे हैं. उनके ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. वैसे उनके साथी क्रिकेटरों का कहना है कि वह मैच के दौरान या उससे बाहर भी मजाकिया मूड में ही रहते थे और टांग खींचते रहते थे. अब सचिन तेंदुलकर ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह सहवाग के साथ नजर आ रहे हैं. सचिन ने इस खास तस्वीर को लेकर फेन्स से सवाल किया है कि बूझो हम क्या बात कर रहे हैं...
सहवाग अपनी बातों से भी चौका या छक्का लगा देते हैं. सचिन ने जो फोटो शेयर की है, उसमें सहवाग कुछ ऐसी ही मुद्रा में दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे सहवाग सचिन की कोई बात जाहिर करना चाहते हैं और सचिन उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कह रहे हैं... नीचे पढ़िए फैन्स ने इस पर क्या अलग-अलग कमेंट किए हैं...
यह फोटो मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह की लग रही है, जिसमें सहवाग सचिन को कोई इशारा कर रहे हैं और सचिन भी उसका जवाब देते दिख रहे हैं... उनके पास ही खड़े वीवीएस लक्ष्मण और जहीर खान दोनों की बातों का मजा ले रहे हैं...
सचिन तेंदुलकर ने फैन्स से फोटो का कैप्शन देने के लिए कहा है, "आपकी समझ से हम क्या बात कर रहे हैं'
श्रीनिवास ने पोस्ट किया, 'वीरू- 'भाई, सबको सीक्रेट बताऊं क्या दुनिया को- कि आपने...' सचिन- भाई...भाई.. नहीं... यहीं बस कर'. लक्ष्मण- 'अच्छा तो यह बात है..""""
दिनेश पटेल ने लिखा, 'वीरू: मैं कह दूंगा।।।। सचिन: ना यार प्लीज मत कहना।।।
अहमद ने लिखा, 'शोएब अख्तर का सामना पहले कौन करेगा...'
तौफीक अहमद, 'वीरू- पाजी आज एक पैग तो बनता है!!!!
एक फैन ने लिखा, कुछ सीक्रेट है...
मैडी ने लिखा, 'आज पार्टी देनी पड़ेगी'
सहवाग अपनी बातों से भी चौका या छक्का लगा देते हैं. सचिन ने जो फोटो शेयर की है, उसमें सहवाग कुछ ऐसी ही मुद्रा में दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे सहवाग सचिन की कोई बात जाहिर करना चाहते हैं और सचिन उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कह रहे हैं... नीचे पढ़िए फैन्स ने इस पर क्या अलग-अलग कमेंट किए हैं...
यह फोटो मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह की लग रही है, जिसमें सहवाग सचिन को कोई इशारा कर रहे हैं और सचिन भी उसका जवाब देते दिख रहे हैं... उनके पास ही खड़े वीवीएस लक्ष्मण और जहीर खान दोनों की बातों का मजा ले रहे हैं...
सचिन तेंदुलकर ने फैन्स से फोटो का कैप्शन देने के लिए कहा है, "आपकी समझ से हम क्या बात कर रहे हैं'
फैन्स ने यू दिए कमेंट...
श्रीनिवास ने पोस्ट किया, 'वीरू- 'भाई, सबको सीक्रेट बताऊं क्या दुनिया को- कि आपने...' सचिन- भाई...भाई.. नहीं... यहीं बस कर'. लक्ष्मण- 'अच्छा तो यह बात है..""""
दिनेश पटेल ने लिखा, 'वीरू: मैं कह दूंगा।।।। सचिन: ना यार प्लीज मत कहना।।।
अहमद ने लिखा, 'शोएब अख्तर का सामना पहले कौन करेगा...'
तौफीक अहमद, 'वीरू- पाजी आज एक पैग तो बनता है!!!!
एक फैन ने लिखा, कुछ सीक्रेट है...
मैडी ने लिखा, 'आज पार्टी देनी पड़ेगी'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं