
अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली जीत पर सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई
मुंबई:
भारतीय क्रिकेट टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप पर मिली जीत पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह टीम की शानदार उपलब्धि है. उन्होंने कहा टीम ने खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया और योजना बनाकर उनको सटीक तरीके से लागू किया. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम बाकी प्रतियोगियों से अलग थी. आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर चौथी बार अंडर-19 विश्व कप जीता है.
ICC U-19 World Cup Final: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 'जूनियरों' के गुरु राहुल द्रविड़ ने कही यह खास बात
उन्होंने अंडर-19 की वर्ल्ड पर मिली जीत का श्रेय बीसीसीआई को दिया क्योंकि उन्होंने टीम को अच्छा बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया. पिछले 15 सालों में खेल के स्तर में बदलाव आया है, बेहतर बुनियादी ढांचे के कारण क्षेत्ररक्षण में बदलाव आया है. मैदान का बेहतर रखरखाव फील्ड पर नजर आता है.
वहीं इससे पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘ अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए पूरी टीम को बधाई दी. टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया.’’ पूर्व विस्फोट बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने कहा, ‘‘ हर भारतीय को खुशी है, इन युवाओं के लिए खुद को समर्पित करने वाले राहुल द्रविड़ को श्रेय दिया जाना चाहिए. उनके जैसे दिग्गज इस विश्व कप के हकदार है.’’
India vs Australia U19 Final: भारतीय टीम की यह जीत मानी जाएगी 'बहुत बड़ी', यह रहे चार कारण...
भारतीय टीम को पहली बार 2000 में यह खिताब दिलाने वाले कप्तान मोहम्मद कैफ ने लिखा , ‘‘इन खिलाड़ियों के लिए इस पल की खुशी को मैं महसूस कर सकता हूं और यह 18 साल पहले हमारी जीत को याद दिलाता है.’’ भारत की 2011 वनडे विश्व कप जीत में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को ढेर सारी बधाई! यह एक महान टीम है और इसकी जीत पर कोई आश्चर्य नहीं. ’’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी टीम की तारीफ की. अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत को बधाई, कमाल की अंडर-19 टीम. राहुल द्रविड़ के रूप में शानदार कोच और मेंटर. भविष्य के सितारे.’’
India vs Australia U19 Final: ...पर मैन ऑफ द टूर्नामेंट बन गए शुबमन गिल
महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा , ‘‘ भारत चैम्पियन, अंडर-19 विश्वकप का चैम्पियन बना. इकलौता देश जिसने इसे चार बार जीता है. शानदार, शाबाश अंडर-19 क्रिकेट टीम आपने हमें गौरवान्वित करने के साथ खुशी दी है! भारत, भारत, भारत, गूज रहा है विश्व भर में.’’
VIDEO: मनजोत कालरा के धमाकेदार नाबाद शतक की बदौलत टीम इंडिया फिर बनी अंडर 19 चैंपियन
अभिनेता शाहरुख खान ने भी टीम की तारीफ करते हुए लिखा, ‘‘ वाह. युवा भारत के लिए एक गर्व का क्षण. आप दुनिया को जीतते रहे, एक शानदार सुबह. ’’
ICC U-19 World Cup Final: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 'जूनियरों' के गुरु राहुल द्रविड़ ने कही यह खास बात
उन्होंने अंडर-19 की वर्ल्ड पर मिली जीत का श्रेय बीसीसीआई को दिया क्योंकि उन्होंने टीम को अच्छा बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया. पिछले 15 सालों में खेल के स्तर में बदलाव आया है, बेहतर बुनियादी ढांचे के कारण क्षेत्ररक्षण में बदलाव आया है. मैदान का बेहतर रखरखाव फील्ड पर नजर आता है.
वहीं इससे पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘ अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए पूरी टीम को बधाई दी. टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया.’’ पूर्व विस्फोट बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने कहा, ‘‘ हर भारतीय को खुशी है, इन युवाओं के लिए खुद को समर्पित करने वाले राहुल द्रविड़ को श्रेय दिया जाना चाहिए. उनके जैसे दिग्गज इस विश्व कप के हकदार है.’’
India vs Australia U19 Final: भारतीय टीम की यह जीत मानी जाएगी 'बहुत बड़ी', यह रहे चार कारण...
भारतीय टीम को पहली बार 2000 में यह खिताब दिलाने वाले कप्तान मोहम्मद कैफ ने लिखा , ‘‘इन खिलाड़ियों के लिए इस पल की खुशी को मैं महसूस कर सकता हूं और यह 18 साल पहले हमारी जीत को याद दिलाता है.’’ भारत की 2011 वनडे विश्व कप जीत में प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘ विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को ढेर सारी बधाई! यह एक महान टीम है और इसकी जीत पर कोई आश्चर्य नहीं. ’’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी टीम की तारीफ की. अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत को बधाई, कमाल की अंडर-19 टीम. राहुल द्रविड़ के रूप में शानदार कोच और मेंटर. भविष्य के सितारे.’’
India vs Australia U19 Final: ...पर मैन ऑफ द टूर्नामेंट बन गए शुबमन गिल
महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा , ‘‘ भारत चैम्पियन, अंडर-19 विश्वकप का चैम्पियन बना. इकलौता देश जिसने इसे चार बार जीता है. शानदार, शाबाश अंडर-19 क्रिकेट टीम आपने हमें गौरवान्वित करने के साथ खुशी दी है! भारत, भारत, भारत, गूज रहा है विश्व भर में.’’
VIDEO: मनजोत कालरा के धमाकेदार नाबाद शतक की बदौलत टीम इंडिया फिर बनी अंडर 19 चैंपियन
अभिनेता शाहरुख खान ने भी टीम की तारीफ करते हुए लिखा, ‘‘ वाह. युवा भारत के लिए एक गर्व का क्षण. आप दुनिया को जीतते रहे, एक शानदार सुबह. ’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं