पाकिस्तान के विकेटकीपर आजम खान (Azam Khan) ने साथी खिलाड़ी सैम अयूब की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा में कुछ शब्द कहे, तो ये देखते ही देखते वायरल हो गए. शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान दो सौ से ऊपर का स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार का दंश झेलना पड़ा, लेकिन लेफ्टी बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) ने जो 57 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की पारी खेली, उसने पूर्व क्रिकेटरों के दिलों को बाग-बाग कर दिया. अयूब की इसी पारी ने पूर्व विकेटकीपर मोईन खान के बेटे को उनकी तारीफ करने को मजबूर कर दिया.
सैम अयूब की बेहतरीन पारी
बाबर आजम की जगह बतौर ओपनर उतरे लेफ्टी बल्लेबाज ने 11 चौकों और 5 छक्कों से बेहतरीन पारी. यह अयूब की बेहतरीन बल्लेबाजी का ही असर थ कि पाकिस्तान ने कोटे के 20 ओवरों में 206 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान के लिए आखिरी बार टी20 विश्व कप में खेलने वाले आजम खान ने अयूब की तारीफ करते हुए अपना दर्द भी बयां कर दिया.
बाहर आया आजम का दर्द
आजम ने लिखा, "जब आप किसी खिलाड़ियों को नियमित रूप से मौके देते हैं, तो उनके पास अपना सर्वश्रेष्ठ करने का वास्तविक अवसर होता है." कुल मिलाकर आजम ने अयूब की तारीफ के बहाने अपने दिल की बात बता दी कि उन्हें पूरी तरह से मौके नहीं दिए गए. बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका ने मिले 5 विकेट पर 206 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया.