
India tour of South Africa 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ एक तरफ टेस्ट सीरीज (Ind vs Nz) खेली जा रही है, तो दूसरी तरफ सेलेक्टर अगले महीने दक्षिण अफ्रीका (Sa vs Ind) दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के नामों पर चिंतन करने में जुटे हैं. यह दौरा 8 नवंबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगा और भारत मेजबानों के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद टीम सूर्यकूमार (Suryakumar Yadav) के लिए यह सीरीज केकवॉक होने नहीं जा रही. निश्चित रूप से
बहरहाल, चयनकर्ता इस दौरे के लिए टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण चाहते है. यही वजह है कि टीम का ऐलान करने से पहले अगरकर एंड कंपनी ओमान में खेले जा रहे इमर्जिंग प्लेयर एशिया कप (under-23) को भी इत्मिनान से देखना चाहती है. अगर कोई खिलाड़ी इमर्जिंग कप में असाधारण प्रदर्शन करता है, तो उसे टीम में जगह दी जा सकती है. चलिए आप भारत की संभावित टीम पर नजर दौड़ा लें:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिमव दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, नितीश रेड्डी, मयंक यादव, अंशुल कांबोज
कुछ ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम
मैच तारीख टाइमिंग जगह
पहला टी20 8 नवंबर रात्रि 8:30 डरबन
दूसरा टी20 10 नवंबर रात्रि 7:30 गकबेर्हा
तीसरा टी20 13 नवंबर रात्रि 8:30 सेंचुरियन
चौथा टी20 15 नवंबर रात्रि 8:30 जोहानिसबर्ग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं