Saim Ayub left Rohit Sharma behind: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की लंबी खिंच चली नाकामी के बीच पाकिस्तान के लिए एक अच्छी खबर है. रविवार को जोहानिसबर्ग में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 22 साल के युवा लेफ्टी बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) ने पिछली तीन मैचों में दूसरा शतक जड़ते हुए पाक क्रिकेट को बड़ी उम्मीद दी है. अयूब ने तीसरे वनडे में पारी की शुरुआत करते हुए 94 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों से 101 रन की पारी खेली. इसी के साथ ही इस लेफ्टी बल्लेबाज ने दो भारतीय स्टार बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया.
अयूब ने रोहित और गिल को पछाड़ा
इस शतक के साथ ही पाकिस्तानी लेफ्टी बल्लेबाज ने इस साल खेल के तीनों ही फॉर्मेटों में रोहित और गिल को पीछे छोड़ दिया. तीसरे वनडे के बाद अय्यूब इस साल सभी फॉर्मेटों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दसवें नंबर आ गए हैं. अभी तक अयूब 34 मैचों में 33.69 के औसत से 1231 रन बना चुके हैं. इस मामले में अब शुभमन गिल (23 मैचों में 1189) और कप्तान रोहित शर्मा (27 मैचों में 1142 ) क्रमश: 11वें और 13वें नंबर पर खिसक गए हैं. बहरहाल, सैम अयूब के इस कारनामे के बाद सोशल मीडिया पर अयूब की जमकर तारीफ हो रही है.
पाकिस्तानी फैंस बहुत ही उत्साहित हैं. और आखिर हों भी क्यों न. अयूब के कारनामे के बाकी पहलुओं को भी जोर-शोर से बताया जा रहा है
Another day, another century for Saim Ayub.
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) December 22, 2024
His 3rd ODI hundred in 9 innings.
Only 2nd Pakistani after Imam ul Haq to score 3 centuries in less than 10 innings.
Number of innings to score 3rd ODI 100 by Pakistani batters.
Imam - 8
Saim - 9
Fakhar - 17
Babar - 18
Nasir - 21 pic.twitter.com/k49L4QiuRe
सैम अयूब पर इन्फ्लुएंसरों की नजर पड़ गई है. निश्चित तौर पर शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन से अयूब ने मानो बड़ा वादा फैंस से कर दिया है
- Hundred in the 1st ODI.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 22, 2024
- Hundred in the 3rd ODI.
- 22 YEAR OLD SAIM AYUB HAS ARRIVED FOR PAKISTAN WITH 2 CENTURIES IN SOUTH AFRICA..!!! 🙇♂️ pic.twitter.com/LpMmPqBUyK
पाकिस्तानी फैंस एकदम जोश में हैं. और आखिर हों भी क्यों न. कारनामा ही ऐसा है सैम अयूब का
Another brilliant 100 off 91 balls by Saim Ayub. He is the real star. socho aqal in naam nihad cricket pundits ki jo isko bahar karwa rahe the sarkari runs karne walo ke liye. #SAvsPAK #saimayub #Cricket pic.twitter.com/7FYarN52Jn
— Wasay Habib (@wwasay) December 22, 2024
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं