
इस सीजन में शुरुआती मैचों में कप्तानी न करने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) इस सीजन में अभी तक के सफर में फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. रविवार को घरेलू सवाई मान सिंह स्टेडियम (RR vs RCB) के खिलाफ उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. तमाम घरेलू फैंस अपने कप्तान के बल्ले से बेहतर पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जिस अंदाज में वह खेले, वह किसी को बिल्कुल भी समझ में नहीं आया. जब पावर-प्ले में आरसीबी जैसी टीम के खिलाफ तेज बल्लेबाजी की जरूरत थी, तब संजू ने 19 गेंद खेलकर सिर्फ1 चौके से 19 रन बनाए. और यह बात प्रशंसकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. और सोशल मीडिया ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया. यह चाहने वाला तो बहुत ही ज्यादा निराश है. देखिए आप कितना गुस्सा है
Sanju Samson is a big joke against quality bowling lineups and lively pitches....Bro plays only one format in his whole life and still can't play quality bowling or in tough conditions
— π🗿 (@Shinzohattori5) April 13, 2025
Overrated piece of PR sh!t i have ever seen#SanjuSamson pic.twitter.com/EdZ2Z761VV
हालात ऐसे हों, तो मजे लेने वालों की भी कमी नहीं रहती
Sanju Samson 15(19) 😭😭😭😭😭pic.twitter.com/wD0dfDAhob
— Dhruv (@I_m_dhruv_) April 13, 2025
शायद ऐसा पिच के धीमेपन की वजह से भी था. गेंद आसानी से बल्ले पर शुरुआत में नहीं आ रही थी
Sanju Samson and Jaiswal opening partnership.pic.twitter.com/ScVy3uuFkj
— Dhruv (@I_m_dhruv_) April 13, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं