RR vs DC: "आईपीएल का सबसे ओवर-रेटिड प्लेयर", फिर से गंवाया मौका, तो राजस्थानी प्लेयर पर बुरी तरह भड़के फैंस

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: अब यहां से राजसस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट को गंभीर रवैया अख्तियार करना होगा

RR vs DC:

RR vs DC, 11th Match: राजस्थान रॉयल्स को अब गंभीर रुख अख्तियार करना होगा

खास बातें

  • राजस्थान के लिए फैसला लेने का समय
  • आखिर ऐसे कैसे काम चलेगा?
  • बढ़ता ही जा रहा है फैंस के भीतर गुस्सा
नई दिल्ली:

इसमें दो राय नहीं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में जब बात मौकों के संदर्भ में आती है, तो खिलाड़ियों के लिए स्पेस (जगह) बहुत ही कम होती है. वजह कड़ा मुकाबला है. लेकिन जब कोई बाहर-बार मौकों को गंवा रहा हो, तो फैंस की तो उसने सुननी ही होगी. और राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग (Riyan Parag) पर यह बात सौ नहीं, दो सौ फीसदी लागू होती है. और जारी संस्करण में इसका स्तर और ऊंचा जा रहा है. रियान पराग पहले से ही राजस्थानी ही नहीं, बल्कि तमाम फैंस के निशाने पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैनेजमेंट ने एक बार फिर से उन्हें दो विकेट गिरने के बाद ऊपरी क्रम पर भेजा, लेकिन दहाई का आंकड़ा न छूते हुए फिर से सस्ते में आउट हो गए, तो फैंस ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.

SPECIAL STORIES:

नींद उड़ा देगा भुवनेश्वर कुमार द्वारा लिया गया यह कैच, देखकर बोलेंगे 'बवाल' है, Video


इस मेगा उपलब्धि से बस जरा सा चूक गए यशस्वी जयसवाल, दर्शक में तब्दील हो गए पेसर खलील

परफॉर्म नहीं  करोगे, तो सुनना पड़ेगा भाई

मीम अपने आप में सबकुछ कहने को काफी है

मीम का मजा लीजिए

यह देखें आप

मौका देंगे, तो फैंस नहीं ही छोड़ेंगे

टुक-टुक अकादमी भी आ गयी है मैदान में

अब क्या ही कहा जाए

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: 'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक की आंधी, इतनी तेज रफ्तार से फेंकी गेंद, पलक झपकते ही क्रुणाल पांड्या हो गए आउट
* VIDEO देखें: "यह 40 साल का वेटरन है , या 40 का जवान", लखनऊ प्लेयर ने फ्लाइंग कैच से किया सन्न और...

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com