रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर9.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 10 ओवर के बाद 105/3 पंजाब| 9.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 9.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर मयंक कवर्स की ओर खेलने गए| गेंद टर्न हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधा पैड्स को लगती हुई एक टप्पे के साथ कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका| 9.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए एक रन निकाला| 9.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर मयंक ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया| मयंक अग्रवाल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए... 9.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद सिराज बोल्ड शाहबाज अहमद| ब्रेक के ठीक बाद ब्रेक थ्रू!! ये होता ही है| ऐसा हमने अक्सर देखा है| 66 रन बनाकर बेयरस्टो लौटे पवेलियन| ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर आगे आकर बड़ा शॉट लगाने चले गए| गेंद ऑफ़ स्टम्प के बाहर से टर्न होकर और बाहर की तरफ गई| शॉट लगाया और वहीँ से बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पॉइंट की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ से फील्डर ने नीचे आकर एक आसान सा कैच लपक लिया| बैंगलोर गेम में वापसी करते हुए दिख रही है| 101/3 पंजाब| टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 9 ओवर के बाद 101/2 पंजाब| फ़िलहाल क्रीज़ पर जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टन ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| ऐसे में बैंगलोर के कप्तान फाफ को यहाँ पर विकेट हासिल करने की दरकार होगी| वहीँ मयंक की सेना की कोशिश रहेंगी स्कोर बोर्ड को 200 के पार पहुँचाया जाए... 8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 101/2 पंजाब| 8.5 ओवर (4 रन) फ्रेंच कट और चौका!!! इसी के साथ पंजाब के 100 रन भी पूरे हुए| भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ बोल्ड होने से बचे यहाँ पर| फुल गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, ड्राइव मारने गए लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई बॉल| 8.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया| आगे आकर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे लेकिन पैड्स को लग गई थी टर्न होने के बाद| अपील के बाद अम्पायर ने नकारा और देखने पर पता चला कि लेग स्टम्प्स को मिस कर रही थी बॉल| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| 8.3 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| 8.1 ओवर (0 रन) गुगली गेंद!! बल्लेबाज़ ने पुश तो किया गेंद को कवर्स की तरफ लेकिन गैप में नहीं मार सके| 7.6 ओवर (0 रन) इस बार टर्न होती गेंद को कट लगाने गए लेकिन बीट हो गए| कोई रन नहीं| 95/2 पंजाब, खतरनाक शुरुआत| आज लगता है 230 के आस पास का स्कोर बोर्ड पर लगेगा| 7.5 ओवर (1 रन) सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े| 7.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लियाम के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! शानदार स्ट्रेट ड्राइव| गेंदबाज़ के ऊपर से बॉल गई सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 7.3 ओवर (2 रन) फ्रेंच कट!! बाल-बाल बचे लियाम| गेंद विकटों के थोड़ा सा ऊपर से निकल गई फाइन लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ से दो रन मिल गए| आगे आकर इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे लेकिन शाहबाज़ ने चतुराई के साथ बाहर डाल दी थी गेंद जहाँ किनारा लग गया| 7.2 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल किया| 7.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला| 6.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला| 6.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट कवर्स की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका| लियाम लिविंगस्टन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए... 6.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट हर्षल पटेल बोल्ड वानिंदु हसरंगा| गुगली गेंद पर फंसा लिया| 1 रन बनाकर भानुका लौटे पवेलियन| बैक टू बैक विकेट्स के साथ बैंगलोर गेम में वापसी करते हुए दिख रही है| इस बार बल्लेबाज़ को टर्न और फ्लाईट में फंसा लिया| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल दी गुगली गेंद जिसे लेग साइड पर मारने चले गए| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर की तरफ हवा में गई| हर्शल ने आगे की तरफ डाईव लगाते हुए एक बढ़िया लो कैच पकड़ लिया| 85/2 पंजाब| 6.3 ओवर (1 रन) आगे आकर गेंद को सामने की तरफ खेला एक ही रन मिलेगा| 6.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया| 6.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| 5.6 ओवर (6 रन) छक्का! बैक टू बैक सिक्स!! बाप रे बाप ये खिलाड़ी तो आज पूरे फॉर्म में नज़र आ रहा है| पुल शॉट का इस्तेमाल और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई| 83/1 पंजाब| 5.5 ओवर (6 रन) छक्का! इसी के साथ बेयरस्टो का अर्धशतक पूरा हुआ| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम के लिए| जिस प्रकार से शॉट लगा रहे हैं लगता है कि आज एक बहुत बड़ा स्कोर बनेगा| इस बार पैड्स पर थी गेंद जिसे महज़ फ्लिक कर दिया और गेंद बेहतरीन टाइमिंग के साथ स्टैंड्स में जा गिरी| 5.4 ओवर (0 रन) फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़| बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन अंदर आई गेंद और पैड्स को जा लगी| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| 5.4 ओवर (1 रन) नो बॉल!!! सीधा गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ के कमर के ऊपर हाई फुलटॉस बॉल डाल दिया| लेग अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी!!! गेंदबाज़ के हाथ से बॉल निकलकर सीधा बेयरस्टो के सीने की तरफ गई| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला, रन नहीं मिला| 5.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! बेयरस्टो के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला| बॉल सीधा स्टैंड्स में गई और मिला सिक्स| 5.2 ओवर (0 रन) फुलटॉस गेंद पर बेयरस्टो ने मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com5.1 ओवर (4 रन) नॉट आउट और चौका मिल गया!!! फील्डिंग टीम ने एलबीडबल्यू की अपील की, अम्पायर ने उसे नकार दिया| रिव्यु लिया गया और फैसला उनके हक़ में नहीं गया साथ ही रिव्यु भी गंवाया| यॉर्कर गेंद थी जिसपर बल्ला लगाया| गेंद अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को लगते हुए सीमा रेखा की ओर चली गई चार रनों के लिए| रिव्यु लेने के बाद रिप्ले में देखने पर पता चला कि किनारा लगा हुआ था जिसे अल्ट्रा एज ने साफ़ कर दिया| मैच रिपोर्टरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटPunjab KingsRoyal Challengers BangaloreBrabourne Stadium MumbaiIndian Premier League 2022Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings 05/13/2022 bckp05132022210524Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंदांतों में लगा है कीड़ा तो घर में मौजूद यह चीज रोज रगड़ें टीथ पर, सारी कैविटी और पीलापन हो जाएगा दूरबच्चा जिद्दी और चिड़चिड़ा है, कहना भी नहीं मानता तो आज से करें ये 5 काम, एकदम जाएगा सुधरसर्दी में सुबह 7 बजे से पहले पी लें ये पीला पानी, 15 दिन में पेट हो जाएगा एकदम अंदर, सब पूछेंगे पतले होने का राजब्रश करने के बाद भी नहीं हट रहा दांतों का पीलापन, दिन में 2 बार इस चीज से करें साफ, कुदरती सफेद हो जाएंगे आपके दांत"निराश हूं, लेकिन हतोत्साहित नहीं...": अनुच्छेद 370 पर SC के फैसले को लेकर उमर अब्दुल्ला