विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2022

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद, बाउंसर के साथ हुई ओवर की समाप्ति| रसेल ने झुककर जाने दिया उसे कीपर की तरफ| 10 के बाद 76/6 कोलकाता|

9.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|

9.4 ओवर (4 रन) चौका! रसेल का मसल दिखता हुआ| आते ही अपना जादू दिखाना शुरू कर दिया| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| बैंगलोर vs कोलकाता: Match 6: Andre Russell hits Mohammed Siraj for a 4! KKR 76/6 (9.4 Ov). CRR: 7.86

9.3 ओवर (2 रन) बाईज के रूप में आई दुग्गी| बाउंसर मारी गई थी  लेकिन बल्लेबाज़ ने उसे डक कर दिया, कीपर ने छलांग लगाई लेकिन गेंद उनके दस्तानों में लगकर निकल गई फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| डीप फील्डर ने उसे रोका, दो रन मिले|

9.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

9.1 ओवर (2 रन) शानदार फील्डिंग थर्ड पर की ओर हर्षल पटेल के द्वारा देखने को मिली, अपनी टीम के लिए डाईव लगाकर 2 रन बचाया| क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, दो रन मिल गए|

आंद्रे रसेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

8.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! वानिंदु हसरंगा ऑन हैट्रिक!! जैकसन को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा| गुगली गेंद थी ऑफ़ स्टम्प के बाहर जिसे पढ़ नहीं पाए बल्लेबाज़ और दूर से ही ड्राइव लगाने चले गए| बैट और पैड्स के बीच एक बड़ा गैप बना जहाँ से निकल गई गेंद और ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई| कमाल की गेंदबाजी, फ्लाईट में ही बल्लेबाज़ को बीट किया और चारो खाने चित कर दिया| अब यहाँ से कोलकाता की टीम पूरी तरह से दबाव में चली गई है| 67/6 कोलकाता|

शेलडन जैक्सन होंगे अगले बल्लेबाज़...

कमाल की कप्तानी बैंगलोर के फाफ के द्वारा अभी तक देखने को मिल रही हैं...

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 8.5 ओवर के बाद 67/5 कोलकाता| फ़िलहाल क्रीज़ पर सैम बिलिंग्स संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| कोलकाता की आधी टीम अब पवेलियन लौट गई है ऐसे में बैंगलोर के कप्तान फाफ चाहेंगे कि कुछ और विकटों को हासिल करते हुए कम से कम रनों पर अय्यर की सेना को रोका जाए...

8.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट आकाश दीप बोल्ड वानिंदु हसरंगा| 12 रन बनाकर सुनील भी लौटे पवेलियन| कोलकाता की आधी टीम हुई आउट| दूसरी सफलता हसरंगा के खाते में जाती हुई| गुगली गेंद थी जिसे बैकफुट से लॉन्ग ऑफ़ की तरफ मारने गए| टर्न हुई बॉल और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई बैकवार्ड पॉइंट की तरफ हवा में गई| फील्डर आकाश दीप वहां पर तैनात जिन्होंने पकड़ा एक आसान सा कैच और टीम को खुशियों भरा पल दिया| बैंगलोर पूरी तरह से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाते हुई| 67/5 कोलकाता| बैंगलोर vs कोलकाता: Match 6: WICKET! Sunil Narine c Akash Deep b Wanindu Hasaranga 12 (8b, 1x4, 1x6). KKR 67/5 (8.5 Ov). CRR: 7.58

8.4 ओवर (1 रन) हवा में थी गेंद लेकिन गेंदबाज़ से दूर रह गई| बाल बाल बचे सैम| आगे की गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ पुश कर दिया था जहाँ से गैप में गई और एक रन मिल गया|

8.3 ओवर (0 रन) गुगली गेंद!! जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

8.2 ओवर (6 रन) छक्का! फुल टॉस गेंद जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने और स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार मार दिया छह रनों के लिए| क़दमों का इस्तेमाल किया गया था जहाँ फुल टॉस मिल गई गेंद| बैंगलोर vs कोलकाता: Match 6: It's a SIX! Sam Billings hits Wanindu Hasaranga. KKR 66/4 (8.2 Ov). CRR: 7.92

8.1 ओवर (2 रन) दुग्गी मिलेगी यहाँ पर, इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में दो रन डाले|

7.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बल्ला चलाया लेकिन लाइन से बीट हुए सुनील| वो अपना आक्रामक रुख नहीं छोड़ेंगे| गेंदबाज़ को खुद ही बचना होगा| 58/4 कोलकाता|

7.5 ओवर (1 रन) तेज़ गति से पैड्स लाइन की गेंद को बल्ले का मुंह बंद करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में खेला गया, एक ही रन मिलेगा, फील्डर डीप में तैनात|

7.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच करते हुए ऑफ़ साइड से सिंगल हासिल किया|

7.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|

7.2 ओवर (6 रन) छक्का! ऐसा हमेशा देखने को मिलता है नारेन के बल्ले से कि पुल शॉट सामने मारने जाते हैं और टॉप एज लगकर कीपर के ऊपर से थर्ड मैन बाउंड्री के पार छह रनों के लिए निकल गई गेंद| बैंगलोर vs कोलकाता: Match 6: It's a SIX! Sunil Narine hits Akash Deep. KKR 56/4 (7.2 Ov). CRR: 7.64

7.1 ओवर (4 रन) चौका! ताबड़तोड़ शॉट नारेन द्वारा| पैर हटाकर सामने की तरफ गेंद को दे मारा और गैप था इस वजह से बाउंड्री मिल गई| बैंगलोर vs कोलकाता: Match 6: Sunil Narine hits Akash Deep for a 4! KKR 50/4 (7.1 Ov). CRR: 6.98

6.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

6.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी, गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया|

सैम बिलिंग्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

6.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कॉट फाफ डु प्लेसिस बोल्ड वानिंदु हसरंगा| कप्तान ने पकड़ा दूसरे कप्तान का कैच| काफी बड़ा विकेट कोलकाता का गिरता हुआ| अय्यर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एक आसान सा कैच लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर थमा बैठे श्रेयस| आगे डाली गई गेंद को महज़ फ्लिक किया था लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| फ्लैट गई बॉल सीमा रेखा की तरफ जहाँ फाफ खड़े थे| गेंद उनकी ओर गई और बिना किसी संकोच के एक आसान सा कैच उन्होंने बाउंड्री लाइन पर लपक लिया| कोलकाता अब मुश्किल में पड़ती हुई| 46/4 कोलकाता| बैंगलोर vs कोलकाता: Match 6: WICKET! Shreyas Iyer c Faf du Plessis b Wanindu Hasaranga 13 (10b, 2x4, 0x6). KKR 46/4 (6.4 Ov). CRR: 6.9

6.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से कवर्स की तरफ गेंद को खेला, एक ही रन मिला|

6.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

6.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 44/3 कोलकाता की टीम!!! फ़िलहाल क्रीज़ पर सुनील नरेन और श्रेयस अय्यर संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| बैंगलोर के गेंदबाजों के आगे कोलकाता के टॉप तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए| इस समय फाफ एंड कंपनी अय्यर की सेना पर हावी होती हुई!! कोलकाता के कप्तान चाहेंगे कि एक अच्छी साझेदारी यहाँ पर की जाए...

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

सुनील नरेन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

5.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट डेविड विली बोल्ड आकाश दीप| 10 रनों पर राणा की पारी का हुआ अंत| एक बढ़िया रनिंग कैच उल्टा भागते हुए विली द्वारा| वाह जी वाह, बढ़िया कैच था ये| कमाल की वापसी आकाश द्वारा, अपनी दूसरी सफलता हासिल की| राणा उनपर लगातार प्रहार करते जा रहे थे लेकिन अपनी शॉर्ट गेंद से उन्हें अपने जा में फंसा ही लिया| पटकी हुई गेंद को पुल करने गए| टॉप एज लेकर स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ गई बॉल| विली घेरे के अंदर से गेंद के पीछे भागे और उलटा भागते हुए एक बढ़िया कैच लपक लिया| बैंगलोर पूरी तरह से मुकाबले पर छाती हुई| 44/3 कोलकाता| बैंगलोर vs कोलकाता: Match 6: WICKET! Nitish Rana c David Willey b Akash Deep 10 (5b, 1x4, 1x6). KKR 44/3 (5.5 Ov). CRR: 7.54

5.4 ओवर (0 रन) इस बार अच्छी वापसी और बल्लेबाज़ को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक करने पर मजबूर किया|

5.3 ओवर (4 रन) चौका! फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया| फुल आउट साइड ऑफ़, बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट फील्डर के बाएँ ओर से भेदते हुए चौका जड़ दिया| आक्रामक रुख अपनाकर आये हैं क्रीज़ पर राणा जी| बैंगलोर vs कोलकाता: Match 6: Nitish Rana hits Akash Deep for a 4! KKR 44/2 (5.3 Ov). CRR: 8

5.3 ओवर (1 रन) नो बॉल यानी अगली गेंद फ्री हिट!! एक और मौका सिक्स लगाने का| गेंद तो अच्छी थी जिसपर बल्लेबाज़ को उछाल से चकमा दे दिया था लेकिन पैर गेंदबाजी क्रीज़ से बाहर डाल बैठे|

5.2 ओवर (6 रन) छक्का! स्वैग के साथ खोला है अपना खाता| गुड लेंथ गेंद, जल्दी उसकी लाइन को पिक करते हुए पुल कर दिया लेग साइड पर| बल्ले से लगते ही समझ में आ गई कि ये स्टैंड्स में जाकर ही रुकेगी| बैंगलोर vs कोलकाता: Match 6: It's a SIX! Nitish Rana hits Akash Deep. KKR 39/2 (5.2 Ov). CRR: 7.31

5.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप से एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com