विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

वहीँ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने आई बैंगलोर की टीम ने शुरुआत में काफी बेहतरीन गेंदबाज़ी किया और विकटों के सिलसिले को बरकरार रखा| बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कुछ 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें वनिन्दु हसरंगा ने सबसे अधिक 4 विकेट निकालकर दिया| जबकि उनका साथ देते हुए आकाश दीप ने 3 विकेट हासिल किया| वहीँ हर्षल पटेल 2 विकेट अपने नाम किया| अब देखना होगा कि बैंगलोर की टीम किस सोच के साथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आती है और क्या इस लीग की पहली जीत हासिल कर पती है|

वैसे ही विकटों का सिलसिला बरकरार हो गया और एक के बाद एक बल्लेबाज़ आते गए और पवेलियन की ओर जाते गए| टॉप 6 बल्लेबाजों में से कोलकाता के लिए किसी भी खिलाड़ी ने 15 रनों के अकड़े को भी पार नहीं कर सके| हालाँकि इन सब के बीच आंद्रे रसेल (25) ने अपनी टीम की ओर से तीन सिक्स लगाए और अपनी टीम को 90 रनों के पार ले गए| लेकिन वो भी कितनी देर तक अकेले मैदान पर रन करते| 12वें ओवर में रसेल ने अपना विकेट हर्षल को दे दिया| अंत में उमेश यादव (18) ने अंतिम विकेट पर आकर वरुण चक्रवर्ती (10) नाबाद के लिए 27 रन बनाया| जिसके बाद 7 गेंदों पहले ही 128 रनों पर कोलकाता की टीम ऑल आउट हो गई|

बेहतरीन कप्तानी का नमूना यहाँ पर फाफ ने अपनी टीम के लिए पेश किया!!! पहले जीता टॉस उसके बाद बने कप्तानी में बॉस!!! आंद्रे रसेल की मात्र एक 25 रनों के कारण कोलकाता की टीम ने बैंगलोर के लिए 129 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई अय्यर की सेना ने अपना पहला विकेट वेंकटेश अय्यर (10) के रूप में गँवा दिया| जिसके बाद कुछ देर तक तो रन गति आगे की ओर गई लेकिन जैसे ही अजिंक्य रहाणे (9) ने अपना विकेट गंवाया|

18.5 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! आकाश दीप के खाते में गई आखिरी विकेट| 18 रनों की उमेश की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| विकेट लाइन की गेंद पर बल्ला चलाया लेकिन गति से पूरी तरह से बीट हुए| गेंद जाकर सीधा मिडिल स्टम्प को उड़ा गई इसी के साथ कोलकाता की पारी 128 रनों पर सिमटी यानी बैंगलोर के सामने 129 रनों का लक्ष्य| ये रन चेज़ आसान नहीं होने वाली है|

18.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और मिस्फील्ड एक और चौका!! बैंगलोर इस तरह से रन्स नहीं लुटा सकते लेकिन कोलकाता इन रनों को दोनों हाथों से बटोरेगी| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर स्लाइस किया, दीप पॉइंट फील्डर से हुई चूक, ओवर रन कर गए और चौका दे बैठे| बैंगलोर vs कोलकाता: Match 6: Umesh Yadav hits Akash Deep for a 4! KKR 128/9 (18.4 Ov). CRR: 6.86

18.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

18.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

18.1 ओवर (6 रन) छक्का! उमेश का बल्ला बोला| ये रन्स चुभेंगे बैंगलोर को| इस समय ऐसे रन्स लुटाना टीम को नुक्सान पहुंचा सकते हैं| फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा और पूरे छह रन बटोरे| बैंगलोर vs कोलकाता: Match 6: It's a SIX! Umesh Yadav hits Akash Deep. KKR 124/9 (18.1 Ov). CRR: 6.83

17.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.5 ओवर (4 रन) चौका! मिस्फील्ड पॉइंट फील्डर द्वारा| एक भी रन नहीं था फ्री फण्ड का चौका मिल गया| शरीर के पास की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला जहाँ फील्डर से हुई चूक और चौका बन गया| बैंगलोर vs कोलकाता: Match 6: Varun Chakaravarthy hits Harshal Patel for a 4! KKR 118/9 (17.5 Ov). CRR: 6.62

17.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद, बॉल को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

17.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड विकेट की तरफ ड्राइव कर दिया|

17.2 ओवर (4 रन) बाउंड्री! किस्मत का चौका!!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर थर्ड मैन की तरफ गेंद को ड्राइव किया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा थर्ड मैन सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| बैंगलोर vs कोलकाता: Match 6: Varun Chakaravarthy hits Harshal Patel for a 4! KKR 114/9 (17.2 Ov). CRR: 6.58

17.1 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

16.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सिराज ने रिव्यु लेने की मांग की लेकिन फाफ बाउंड्री से आगे भागकर आये लेकिन रिव्यु लेने के मूड में नहीं दिखे|

16.5 ओवर (4 रन) चौका! उमेश के बल्ले से आया लाभदायक चौका| पैरों की गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला, गैप से बाउंड्री मिल गई| बैंगलोर vs कोलकाता: Match 6: Umesh Yadav hits Mohammed Siraj for a 4! KKR 110/9 (16.5 Ov). CRR: 6.53

16.4 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा!! थर्ड मैन काफी फाइन था इस वजह से गेंद उसकी ओर गई| बढ़िया फील्ड प्लेसिंग कप्तान द्वारा, एक ही रन मिल पायेगा|

16.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को कवर्स की तरफ खेला, गैप हासिल नहीं हुआ|

16.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|

16.1 ओवर (1 रन) सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

15.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट, फील्डिंग टीम ने एलबीडबल्यू की अपील की, अम्पायर ने उसे नकार दिया| रिव्यु लिया गया और फैसला उनके हक़ में नहीं गया साथ ही रिव्यु भी गंवाया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि ये गेंद पैड्स पर नहीं बल्कि बल्ले पर लगी थी|

15.5 ओवर (0 रन) इस बार आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की ओर|

15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

15.3 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस फाइन लेग की तरफ खेला, एक ही रन मिला|

15.2 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेला, एक ही रन मिला|

15.1 ओवर (1 रन) लेंथ गेंद को उमेश ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला, गैप से एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com