विज्ञापन

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन, सम्मान को लेकर दिया भावुक बयान

Rohit Sharma Stand Inauguration at Wankhede Stadium: इस कार्यक्रम में खुद रोहित शर्मा ने भावुक होकर कहा की यह एक अविश्वसनीय पल है जिसे उन्होंने कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा था

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन, सम्मान को लेकर दिया भावुक बयान
Rohit Sharma Stand Inauguration at Wankhede Stadium

Rohit Sharma Stand Inauguration at Wankhede Stadium: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज एक खास कार्यक्रम हुआ जहां रोहित शर्मा के नाम पर एक स्टैंड का उद्घाटन किया गया. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) द्वारा इस समारोह को आयोजित किया गया. हाल ही में हुई MCA की 86वीं सभा में यह निर्णय लिया गया था कि दिवेचा पवेलियन लेवल 3 का नाम बदलकर "रोहित शर्मा स्टैंड" रखा जाएगा, ताकि भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के शानदार करियर को सम्मानित किया जा सके. इस नई पहचान के साथ रोहित शर्मा अब उन चुनिंदा भारतीय क्रिकेट दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड बने हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विजय मर्चेंट जैसे महान खिलाड़ी शामिल हैं.

रोहित शर्मा के बचपन की यादों में वानखेडे स्टेडियम

रोहित शर्मा के बचपन की यादों में वानखेडे स्टेडियम एक ऐसी जगह है जहाँ एक समय उन्हें केवल दर्शक बनकर बाहर से मैच देखने को मजबूर होना पड़ता था, लेकिन आज उसी मैदान में उनके नाम का स्टैंड बनाया गया है, जो उनकी मेहनत और सफलता की कहानी को दर्शाता है. मुंबई के बोरिवली इलाके से आने वाले रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बेहद साधारण परिस्थितियों में की थी और वानखेडे स्टेडियम के बाहर खड़े रहकर मैच देखना उनके लिए एक सपना देखने जैसा था, जिसे आज उन्होंने अपने नाम के स्टैंड के रूप में हकीकत में बदल दिया है. वानखेडे स्टेडियम पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन हमेशा से बेहतरीन रहा है, जहाँ उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 84 मैचों में 2,400 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 137.89 रहा है, जो दर्शाता है कि यह मैदान उनके लिए कितनी खास अहमियत रखता है.

इस कार्यक्रम में खुद रोहित शर्मा ने भावुक होकर कहा की यह एक अविश्वसनीय पल है जिसे उन्होंने कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा था, और वह इसके लिए अपने माता-पिता, कोच और फैन्स के प्रति हमेशा आभारी रहेंगे. जब वानखेडे स्टेडियम में दर्शक ‘मुंबईचा राजा रोहित शर्मा' के नारे लगाते हैं, तो वह न सिर्फ उनके क्रिकेटिंग कौशल को सलाम करते हैं, बल्कि यह मुंबई के लोगों के दिलों में उनकी गहरी जगह को भी दर्शाता है. रोहित शर्मा का यह सफर वानखेडे स्टेडियम से शुरू होकर फिर उसी मैदान में उनके नाम के स्टैंड तक पहुंचना उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को सच्चाई में बदलना चाहते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी रोहित शर्मा ने वानखेडे स्टेडियम में 58 के औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक और एक शतक शामिल है, जो यह साबित करता है कि यह मैदान उनके आत्मविश्वास और आक्रामकता का केंद्र रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर भी वानखेडे स्टेडियम रोहित शर्मा के लिए 'घरेलू किला' रहा है, जहाँ उन्होंने 2015 और 2017 जैसे वर्षों में टीम को आईपीएल की ट्रॉफी जिताकर इस मैदान को ऐतिहासिक बना दिया. मुंबई क्रिकेट असोसिएशन द्वारा वानखेडे स्टेडियम में 'रोहित शर्मा स्टैंड' का उद्घाटन करना केवल एक सम्मान नहीं बल्कि उस संघर्ष और सफलता का प्रतीक है, जो एक साधारण लड़के को क्रिकेट का सुपरस्टार बना देता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com