
Rohit Sharma reaction viral: रोहित शर्मा ने टेस्ट रिटायरमेंट की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया है कि वो अभी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. जिसने फैन्स को नए साल में बड़ी राहत दी है. वहीं, स्टार स्पोर्ट्स पर दिए अपने इंटरव्यू के दौरान रोहित ने जिस मजेदार अंदाज में सवालों का जवाब दिया है, वो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, हुआ ये कि एंकर जतिन सप्रू, रोहित शर्मा की लिगेसी का गुणगान कर रहे थे, जिसपर हिट मैन ने रिएक्ट किया. रोहित ने अपनी तारीफ सुनने के बाद मजाकिया अंदाज में कहा "अरे भाई कहीं नहीं जा रहा मैं इधर ही हूं". रोहित का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma - "Arey bhai kahi nahi ja raha main idhar hi hu" 🥹❤️ #INDvsAUS pic.twitter.com/e7lcY593Pz
— TEJASH 🚩 (@LoyleRohitFan) January 4, 2025
रिटायरमेंट की खबरों को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा
रोहित ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट के अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा, "मैंने संन्यास नहीं लिया है। मैं पद से हट गया, यही मैं कहूंगा, कोच और चयनकर्ता के साथ मेरी बातचीत बहुत सरल थी. मैं रन नहीं बना पा रहा हूं, फॉर्म में नहीं हूं, यह एक महत्वपूर्ण मैच है और हमें फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी की जरूरत है. जैसा कि हमारी बल्लेबाजी में है, लड़कों का फॉर्म उतना अच्छा नहीं है. इसलिए आप टीम में बहुत सारे आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को नहीं रख सकते। यह सरल बात मेरे दिमाग में चल रही थी। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं," उन्होंने कहा.
रोहित ने कहा कि टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने उनके फैसले का समर्थन किया, कप्तान ने कहा, "मैं कोच और चयनकर्ता को बताना चाहता था कि मेरे दिमाग में यही चल रहा है. उन्होंने मेरे फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि आप इतने सालों से खेल रहे हैं.आप जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं." रोहित ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "इसलिए मेरे लिए यह फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन अगर सब कुछ सामने रखा जाए, तो यह फैसला समझदारी भरा था. मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचूंगा."
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, तोड़ दिया भारतीय टेस्ट इतिहास का 'ऑल टाइम रिकॉर्ड', विश्व क्रिकेट चौंका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं