
Rohit Sharma Champions Trophy Press Conference Viral Video: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जोर देकर कहा कि 50 ओवरों का विश्व कप हमेशा उनके लिए शिखर रहेगा, लेकिन रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी जीतना कोई छोटी उपलब्धि नहीं थी. भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर अभूतपूर्व तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता. 252 रनों का पीछा करते हुए, रोहित ने सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 76 रन बनाए और दुबई में टीम को जीत दिलाने में श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने भी बल्ले से योगदान दिया. अपने संन्यास की अफवाहों के बीच, रोहित ने फाइनल के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी बचाकर रखी.
यह रोहित का टूर्नामेंट में पहला 30 से अधिक का स्कोर था क्योंकि सलामी बल्लेबाज पिछले चार मैचों में अच्छी शुरुआत को बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहा था.
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आपके सामने जो भी आईसीसी टूर्नामेंट आता है, आप जाहिर तौर पर उसे जीतना चाहते हैं. वनडे वर्ल्ड कप तो वनडे वर्ल्ड कप ही होता है. क्योंकि यही एकमात्र ऐसा वर्ल्ड कप है जिसे हम देखते हुए बड़े हुए हैं. हमारे पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप या कई चैंपियंस ट्रॉफी नहीं थीं. इसलिए मैंने वही कहा जो मैंने पहले कहा था. लेकिन यह (चैंपियंस ट्रॉफी जीतना) कोई कम नहीं है.
"अरे आप मुझसे पूछो कितना 'वो' लगता है जीतने के लिए." रोहित ने भारत की जीत के महत्व को कम करने से इनकार कर दिया और जीत को पूरे देश को समर्पित किया. उन्होंने कहा, "ट्रॉफी तो ट्रॉफी ही होती है. कोई भी फाइनल जीतना हमें बहुत गर्व देता है. और आज सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि पूरा देश बेहद खुशी महसूस कर रहा है. किसी भी इवेंट का फाइनल जीतना बहुत बड़ी बात है. मुझे बस इतना ही कहना है." फाइनल के बाद, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मी रतन शुक्ला ने रोहित की कप्तानी की तारीफ की.
"यह एक शानदार जीत थी. हम सभी रोहित शर्मा के अच्छे फॉर्म के बारे में बात कर रहे थे. मुझे पता था कि उनका फॉर्म अच्छा है, लेकिन वे जल्दी आउट हो रहे थे. कल उन्होंने सावधानी से खेला और भारत के लिए ट्रॉफी जीती. विराट कोहली जल्दी आउट हो गए और उनके आउट होने के बाद टीम का संतुलन बिगड़ गया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और ट्रॉफी अपने नाम की." शुक्ला ने सोमवार को आईएएनएस से कहा.
"न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हार के बाद की सारी आलोचना इस जीत के साथ खत्म हो जाएगी. रोहित शर्मा ने कप्तानी और बल्लेबाजी में शानदार काम किया. विराट कोहली, जो फॉर्म में नहीं थे, उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और कुल मिलाकर यह एक शानदार टीम प्रयास था."
रोहित एमएस धोनी के बाद दो या उससे अधिक ICC खिताब जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान हैं. धोनी तीनों ICC व्हाइट-बॉल इवेंट जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं