विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2023

REPORT: विंडीज दौरे में रोहित को दिया जा सकता है आराम, यह खिलाड़ी कप्तान बनने का सबसे प्रबल दावेदार

बीसीसीआई से जुड़े नजदीकी सूत्र ने कहा कि आईपीएल और WTC Final के दौरान रोहित शर्मा थोड़े थके हुए दिखायी पड़े. और अब सेलेक्टर विंडीज दौरे के एक हिस्से में रोहित को आराम देना चाहते हैं.

REPORT: विंडीज दौरे में रोहित को दिया जा सकता है आराम, यह खिलाड़ी कप्तान बनने का सबसे प्रबल दावेदार
नई दिल्ली:

इसमें दो राय नहीं कि तीनों फॉर्मेटों में कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर वर्कलोड बहुत ही ज्यादा रहा है. और इस पहलू ने रोहित की  फॉर्म पर खासा असर डाला है. इसका सबसे बड़ा सबूत पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में साफ दिखायी पड़ा. पूरे टूर्नामेंट के दौरान रोहित थके-थके दिखायी पड़े, तो  WTC Final में भी यह जंग नहीं ही हट सका. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने वनडे में शतक बनाया, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट में शतकीय पारी खेली, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हालिया समय में रोहित के बल्ले ने निराश किया है. अब खबर ऐसी आ रही है कि रोहित शर्मा को विंडीज के खिलाफ टेस्ट या वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है. 

बीसीसीआई से जुड़े नजदीकी सूत्र ने कहा कि आईपीएल और WTC Final के दौरान रोहित शर्मा थोड़े थके हुए दिखायी पड़े. और अब सेलेक्टर विंडीज दौरे के एक हिस्से में रोहित को आराम देना चाहते हैं. ऐसा हो सकता है कि रोहित टेस्ट या फिर इसके बाद खेले जाने वाली आठ व्हाइट-बॉल मैचों की सीरीज से दूर रहें. उन्होंने कहा कि सेलेक्टर्स इस बाबत रोहित से बात करने के बाद निर्णय लेंगे. विंडीज दौरे में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे.

सूत्र ने कहा कि अगर रोहित टेस्ट सीरीज से आराम लेते हैं, तो अजिंक्य रहाणे कप्तानी करते दिख सकते हैं. करीब 18 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले रहाणे ने WTC Final में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना दावा बहुत मजबूत कर लिया है.  रोहित और विराट के आराम लेने की सूरत में चेतेश्वर पुजारा को भी अपना करियर और खींचने का मौका मिलेगा, जो WTC Final में नाकम रहे.

--- ये भी पढ़ें ---

* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: