
Rohit Sharma Statement: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. आकाश दीप को राहुल द्रविड़ द्वारा टेस्ट कैप सौंपी गई. आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह (Akash Deep Test Debut) की जगह चौथे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला हैं वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें खिलाड़ी हैं.
🚨 Toss Update from Ranchi 🚨
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
England have elected to bat against #TeamIndia in the 4th #INDvENG Test.
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6YpNexdnsM
टॉस हारने पर रोहित शर्मा ने कहा
हम भी पहले बल्लेबाजी करते. यह थोड़ा सूखा लग रहा है और इसमें कुछ दरारें भी हैं, लेकिन यहां की पिच का मिजाज़ यही है. पिछले दो मैच हमारे लिए अच्छे रहे और हमें इसी तरह खेलना होगा.' टीम में कई युवाओं पर गर्व है, उन्होंने जिम्मेदारी ली है और चुनौती का डटकर सामना किया है. उन्हें अपने कौशल पर भरोसा है, आगे बढ़ना अच्छी बात है. आकाश दीप के पदार्पण के साथ टीम में एक बदलाव है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं