विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2023

रोहित को मिले 2 जीवनदान, तो शर्मा जी ने बना डाले ये रिकॉर्ड, यह कारनामा तो सर डॉन ब्रेडमैन भी नहीं कर सके

West Indies vs India, 2nd Test: पहली पारी में 80 रन बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरी पारी में भी अर्द्धशतक बनाया

रोहित को मिले 2 जीवनदान, तो शर्मा जी ने बना डाले ये रिकॉर्ड, यह कारनामा तो सर डॉन ब्रेडमैन भी नहीं कर सके
नई दिल्ली:

विंडीज के खिलाफ जारी यह सीरीज भारतीय शीर्ष बल्लेबाजों खासकर दोनों ओपनरों यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma's record) के लिए रिकॉर्ड बनाने के लिहाज से भी खासी महत्वपूर्ण रही है. कमजोर विंडीज गेंदबाज और ऊपर से इस पर खराब दिशा और खराब फील्डिंग का तड़का लगा, तो इसे दोनों ओपनरों ने दोनों हाथों से भुनाया. दूसरे टेस्ट (Wi vs Ind 2nd Test) के चौथे दिन दोनों एक बार फिर शतकीय साझेदारी से बस दो रन से चूक गए, लेकिन रोहित ने सिर्फ 35 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा, जो उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्द्धशतक रहा.  रोहित ने 44 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों से 57 रन बनाए. 

लेकिन अगर रोहित ऐसा कर सके, तो इसमें विंडीज के फील्डरों का पूरा-पूरा योगदान रहा. अगर ये रोहित के दो  आसान कैच नहीं छोड़ते, तो रोहित भी दूसरे गीयर में नहीं ही आते. कैच छूटते गए, तो रोहित के बल्ले का मारक प्रवाह भी और तेज होता गया, लेकिन तेज अर्द्धशतक के साथ और भी बहुत कुछ रोहित के बल्ले से निकला है. नजर डाल लीजिए 

रोहित ने जो नहीं किया, वह ब्रेडमैन भी नहीं कर सके
विंडीज के खिलाफ 57 रन की पारी के साथ ही रोहित ने ऐसा कारनामा कर डाला, जो ब्रेडमैन भी नहीं कर सके. जब बात दहाई के आंकड़े के साथ सबसे ज्यादा लगातार पारियों की आती है, तो अब इस पर रोहित ने अपना नाम लिख दिया है. रोहित दहाई के स्कोर के साथ अब तक तीस लगातार पारी खेल चुके हैं. और यह वह बात है, जो पहले कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है. 

यहां तो गावस्कर भी पीछे हो गए रोहित से
विंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट रोहित के करियर का 52वां टेस्ट है, लेकिन तुलनात्मक रूप से टेस्ट करियर देरी से शुरू करने वाले रोहित इस फॉर्मेट में भी धमाल बल्लेबाजी कर रहे हैं. अभी तक उनका पैंतालीस से ऊपर का औसत है, तो वहीं विंडीज के खिलाफ पहली बारी में 80 रन के साथ ही  रोहित भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा औसत वाले ओपनर बन गए हैं. अगर कम से कम दो हजार रनों को पैमाना बनाया जाए, तो रोहित का औसत 53.55 का है.

अब रोहित आतिशी गेल ज्यादा दूर नहीं

रोहित ने विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जहां दो छक्के जड़े, तो दूसरी पारी में उन्होंने तीन छक्के लगाए. कुल मिलाकर पांच छक्के लगाते हुए रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने छक्कों (टेस्ट+वनडे+टी20) को मिलाकर फिलहाल 534 तक पहुंचा दिया. गेल के खाते में 553 छक्के जमा हैं. अब जबकि गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलग हो चुके हैं, तो साफ है कि वह दिन ज्यादा दूर नहीं, जब रोहित दुनिया के इंटरनेशनल सिक्सर किंग होंगे 

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: