विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2023

IND vs AUS: रोहित और जडेजा ने कराई टीम इंडिया की किरकिरी, ऐसा कर सबको चौकाया, Video

ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे टेस्ट मुकाबले में मजबूत पकड़ बनाई हुई दिख रही है. उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन (Cameroon Green) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम का पहले और दूसरे दोनों ही दिन दबदबा देखने को मिल रहा है.

IND vs AUS: रोहित और जडेजा ने कराई टीम इंडिया की किरकिरी, ऐसा कर सबको चौकाया, Video
IND vs AUS: DRS Review

IND vs AUS 4th Test DRS Review: ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे टेस्ट मुकाबले में मजबूत पकड़ बनाई हुई दिख रही है. उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन (Cameroon Green) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम का पहले और दूसरे दोनों ही दिन दबदबा देखने को मिल रहा है. इस बीच चौथे टेस्ट में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी कल्पना शायद ही भारतीय टीम (Team India DRS Review) से किसी ने किया हो.

ऑस्ट्रेलिया की पारी का स्कोर 374-4 था और ओवर था 128वां, तब जडेजा (Ravindra Jadeja DRS Call) गेंदबाज़ी कर रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने गेंद के आगे पैड लगाकर गेंद को दूर धकेल दिया, ये साफ पता चल रहा था की गेंद न सिर्फ ऑफ स्टंप से बाहर टप्पा खाई बल्कि विकेट से दूर जा रही थी.

पहले सेशन में विकेट न मिलने की वजह से कही न कही जडेजा ने जल्दबाज़ी दिखाई और अपील को अंपायर के नकारने के  बाद जडेजा ने कप्तान रोहित से (Rohit Sharma DRS Review) लेने की मांग की और कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ देर सोचने के बाद रिव्यु ले लिया , लेकिन रिव्यु में जो कुछ देखने को मिला वो सच में सर पकड़ने वाला वाकया था.    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com