Rishabh Pant Surpasses Farokh Engineer: ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. वह भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 50 प्लस की सर्वाधिक पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. मुंबई में जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले से पूर्व वह पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी फारुख इंजीनियर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर स्थित थे, लेकिन वानखेड़े में अर्धशतक जमाते हुए उन्होंने फारुख को अब पीछे छोड़ दिया है. पहले स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी का नाम आता है. माही ने भारत की तरफ से टेस्ट में खेलते हुए 39 बार 50 के आंकड़े को पार किया था.
भारत की तरफ से 50 प्लस की सर्वाधिक पारी खेलने वाले विकेटकीपर
39 - एमएस धोनी
19 - ऋषभ पंत
18 - फारूख इंजीनियर
14 - सैयद किरमानी
Pantastic 5️⃣0️⃣ from Spidey! 💪
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 2, 2024
Rishabh Pant has batted fiercely this morning, and he has kept India in the hunt!
Keep going strong, @RishabhPant17! 🔥#PlayBold #INDvNZ
pic.twitter.com/JHeQ2w1QJ5
पंत ने मुंबई में मचा रखा है गदर
मुंबई टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर चल रहा है. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने खबर लिखे जाने तक कुल 57 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से 98.24 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 56 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 2 खूबसूरत छक्के और 7 बेहतरीन चौके जड़े हैं.
टीम इंडिया ने दूसरे दिन का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया
पहले दिन ही चार विकेट गंवा देने वाली टीम इंडिया ने दूसरे दिन का आगाज शानदार तरीके से किया है. टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन है. मैदान में पंत (56) के साथ गिल (65) मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों ने खबर लिखे जाने तक दूसरे दिन बिना कोई विकेट गंवाए 88 रन जोड़े हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में हुई एक और हेड कोच की एंट्री, दमदार रिकॉर्ड किसी को भी बना देगा दीवाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं