विज्ञापन

पाकिस्तान में हुई एक और हेड कोच की एंट्री, दमदार रिकॉर्ड किसी को भी बना देगा दीवाना

Darren Gough Appointed As Lahore Qalandars Head Coach: लाहौर कलंदर्स की टीम ने आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डैरेन गॉफ को अपना हेड कोच नियुक्त किया है.

पाकिस्तान में हुई एक और हेड कोच की एंट्री, दमदार रिकॉर्ड किसी को भी बना देगा दीवाना
Darren Gough

Darren Gough Appointed As Lahore Qalandars Head Coach: पाकिस्तान सुपर लीग से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. लाहौर कलंदर्स की टीम ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डैरेन गॉफ को अपना हेड कोच नियुक्त किया है. उनसे पहले इस अहम पद पर आकिब जावेद काबिज थे, लेकिन पाकिस्तान पुरुष टीम की चयन समिति में नियुक्ति होने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जावेद कलंदर्स की टीम में हेड कोच के साथ-साथ क्रिकेट संचालन निदेशक के रूप में करीब आठ वर्षों तक कार्यरत रहे.

बताया जा रहा है कि गॉफ 26 नवंबर से गुयाना में शुरू होने वाले ग्लोबल सुपर लीग (जीएसएल) से अपना पदभार संभालेंगे. इसके पीछे की वजह फ्रेंचाइजी उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के मुख्य टूर्नामेंट से पहले कलंदर्स की टीम में जमने के लिए पर्याप्त मौका देना चाहती है.

आकिब जावेद की देखरेख में लाहौर कलंदर्स की टीम ने साल 2022 और 2023 में लगातार खिताब अपने नाम किए थे. हालांकि, साल 2024 उनके लिए बेहद खराब रहा. इस साल उनकी टीम अपने 10 लीग मुकाबलों में केवल एक मैच ही जीत पाई थी. 

कलंदर्स की टीम में अहम पद पर काबिज होने के बाद गॉफ ने एक बयान में कहा, ''लाहौर कलंदर्स की तरफ से गुयाना में होने वाले अगले ग्लोबल सुपर लीग के लिए मुख्य कोच बनने का प्रस्ताव मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है.''

यही नहीं उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''मैं इस अवसर को लेकर बेहद उत्साहित हूं. क्योंकि मुझे कई मौकों पर लाहौर में कलंदर्स के साथ काम करने का मौका मिला है. वहां मैंने उनके साथ पीडीपी (खिलाड़ी विकास कार्यक्रम) में सहायता प्रदान की थी.''

डैरेन गॉफ का क्रिकेट करियर 

बात करें डैरेन गॉफ के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह इंग्लैंड के लिए कुल 219 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. जिसमें 58 टेस्ट, 159 वनडे और 2 टी20 मुकाबिल शामिल हैं.

यहां वह 95 टेस्ट पारियों में 28.39 की औसत से 229, वनडे की 156 पारियों में 26.42 की औसत से 235 और टी20 की 2 पारियों में 16.33 की औसत से 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वह टेस्ट की 86 पारियों में 12.57 की औसत से 855 और वनडे की 87 पारियों में 12.42 की औसत से 609 रन बनाने में कामयाब रहे. टी20 में उन्हें बल्लेबाजी करने का अवसर नहीं मिला.

यह भी पढ़ें- रिकी पोंटिंग ने कर दी भविष्यवाणी, शमी, राहुल, मैक्सवेल नहीं, आईपीएल 2025 की नीलामी में यह खिलाड़ी बिकेगा सबसे महंगा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com