
- ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में विव रिचर्ड्स को पछाड़कर 86 छक्के लगाए हैं.
- वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 12वें खिलाड़ी बने हैं.
- पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में कुल तीन छक्के लगाए.
- बेन स्टोक्स 133 छक्कों के साथ पहले स्थान पर हैं.
Rishabh Pant Created History: टीम इंडिया के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विव रिचर्ड्स को एक खास मामले में पछाड़ते हुए वर्ल्ड क्रिकेट में हलचल मचा दी है. दरअसल, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 84 छक्के लगाए थे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में तीन छक्के लगाते हुए पंत ने उनको पछाड़ दिया है. खबर लिखे जाने तक 27 वर्षीय खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए 45 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 86 छक्के निकले हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 12वें खिलाड़ी बने पंत
विव रिचर्ड्स को पछाड़ते ही ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं. पहले स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स का नाम आता है. जिन्होंने 2013 से खबर लिखे जाने तक 113 मुकाबलों की 202 पारियों में 133 छक्के लगाए हैं.
दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के ही मौजूदा हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम काबिज हैं. जिन्होंने 101 टेस्ट की 176 पारियों में 107 छक्के उड़ाए हैं. 100 का आंकड़ा छूने वाले तीसरे खिलाड़ी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं. जिन्होंने 96 टेस्ट की 137 पारियों में 100 छक्के लगाए हैं.
भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग के नाम है सबसे बड़ा रिकॉर्ड
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का खास रिकॉर्ड पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है. जिन्होंने 104 मैच की 180 पारियों में 91 छक्के लगाए हैं. दूसरे स्थान पर 88 छक्कों के साथ पूर्व कप्तान रोहित शर्मा काबिज हैं. वहीं 86 छक्कों के साथ ऋषभ पंत का नाम तीसरे स्थान पर आता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं