विज्ञापन
This Article is From May 19, 2024

Yash Dayal: आखिरी ओवर में यश दयाल के मैजिक को देखकर रिंकू सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट, रिएक्शन ने लूटी महफिल

Rinku Singh vs Yash Dayal , आईपीएल 2023 में यश दयाल गुजरात की टीम का हिस्सा थे. उस सीजन में यश दयाल को केकेआर के रिंकू ने 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर उनकी गेंदबाजी की लेंथ बिगाड़ कर रख दी थी.

Yash Dayal: आखिरी ओवर में यश दयाल के मैजिक को देखकर रिंकू सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट, रिएक्शन ने लूटी महफिल
Yash Dayal IPL 2024

Rinku Singh on Yash Dayal : सीएसके के खिलाफ मैच में आरसीबी (RCB vs CSK)  के गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने कमाल की गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाई. आखिरी ओवर में सीएसके को प्लेऑफ में जाने के लिए 17 रनों की दरकार थी. लेकिन यश ने 6 गेंद पर केवल 7 रन दिए और धोनी का विकेट भी चटकाए. यश दयाल के कारण आरसीबी इस मैच को जीतने में सफल रही. तेज गेंदबाज की गेंदबाजी को देखकर रिंकू सिंह ने रिएक्ट किया है. रिंकू ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर यश दयाल को बधाई दी है. 

ये भी पढ़े-  RCB vs CSK : करो मरो की जंग में ये 5 बड़ी गलतियां चेन्नई को ले डूबीं

ये भी पढ़े-  पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया

ये भी पढ़े-  आखिरी ओवर में आरसीबी ने ऐसे पलटी बाजी, धोनी की आंखों से निकले आंसू, कोहली के जश्न ने लूटी महफिल

रिंकू ने यश के लिए एक खास तस्वीर शेयर की और मैसेज में लिखा, 'God's plan baby'. रिंंकू के द्वारा किया गया यह पोस्ट सोश मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

रिंकू सिंह ने लगाए थे 5 गेंद पर 5 छक्के

आईपीएल 2023 में यश दयाल गुजरात की टीम का हिस्सा थे. उस सीजन में यश दयाल को रिंकू ने 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर उनकी गेंदबाजी की लेंथ बिगाड़ कर रख दी थी. इस घटना के बाद यश रात भर सो नहीं पाए थे  लेकिन इस सीजन यश ने उस कहावत को साबित कर दिया जिसमें कहा गया है कि खुद पर विश्वास करने वालों की कभी हार नहीं होती है. इस सीजन यश ने कमाल का कमबैक किया है. अबतक इस सीजन यश ने 13 मैचों में 8.94 की इकोनॉमी के साथ 15 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया है. उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से रिंकू के द्वारा लगाए गए 5 छक्कों की याद को धुंधली कर दिया है. 

आरसीबी ने पहले दिन से ही किया सपोर्ट

बता दें कि यश ने अपनी इस शानदार कैमबैक के लिए आरसीबी मैनेजमेंट को भी श्रेय दिया है. दयाल ने कहा कि, "आरसीबी ने पहले दिन से ही बता दिया कि मैं उनके लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हूं. उन्होंने मुझे पूरी तरह से समर्थन दिया है, अब आप जो परिणाम देख रहे हैं वह उनके समर्थन और मुझ पर भरोसा करने के कारण ही है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com