विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2023

Viral Video: केविन पीटरसन द्वारा जो रूट की तारीफ बर्दाश्त नहीं कर पाए रिकी पोंटिंग, एक शब्द में कर दी बोलती बंद

Ricky Ponting, Kevin Pietersen: एशेज सीरीज (Ashes) के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England vs Australia 1st Test) की दूसरी पारी के दौरान जो रूट (Joe Root) ने तेजी से रन बनाए और 55 गेंद पर 46 रन की पारी खेली. रूट ने अपनी छोटी सी पारी में कई अजीबोगरीब शॉट मारे जिसने सुर्खियां बटोरी,

Viral Video: केविन पीटरसन द्वारा जो रूट की तारीफ बर्दाश्त नहीं कर पाए रिकी पोंटिंग, एक शब्द में कर दी बोलती बंद
पोंटिंग ने की पीटरसन की बोलती बंद

Viral Video: एशेज सीरीज (Ashes) के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England vs Australia 1st Test) की दूसरी पारी के दौरान जो रूट (Joe Root) ने तेजी से रन बनाए और 55 गेंद पर 46 रन की पारी खेली. रूट ने अपनी छोटी सी पारी में कई अजीबोगरीब शॉट मारे जिसने सुर्खियां बटोरी, वहीं, रूट की पारी को देखकर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) खासा प्रभावित दिखे, यही कारण था कि रूट की पारी की तारीफ लाइव टीवी के दौरान करते हुए नहीं थक रहे थे. यही नहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें पीटरसन ऑस्ट्रेलिया पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के साथ लाइव टीवी शो पर मैच को लेकर चर्चा कर रहे हैं, चर्चा करने के दौरान पीटरसन ने जो रूट की खूब तारीफ की और कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उनके खिलाफ गेंदबाजी करना भूल गए थे.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "जो रूट ने कमाल कर दिया,  उसने इस खेल को अपना बना दिया था. वह खेल चलाता था, उसने कमाल के शॉट मारे, उनकी बल्लेबाजी के सामने (ऑस्ट्रेलिया) अपने सिर खुजलाते हुए नजर आए..मानों यह कह रहे हो कि अब हम क्या करें'  पीटरसन द्वारा जो रूट की तारीफ में कहे इन शब्दों को सुनकर रिकी पोंटिंग से रहा नहीं गया औऱ एक शब्द में उन्होंने पीटरसन की बोलती बंद कर दी. पोंटिंग ने कहा कि, 'वह अब आउट हो चुका है उनसे सिर्फ 40 बनाए.." सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि रूट ने पहली पारी में नाबाद 118 रन की पारी भी खेली थी. 

टेस्ट मैच की बात करें तो चौथे दिन के खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट पर 107 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 174 रनों की दरकार है. बता दें कि क्रीज पर उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बोलैंड मौजूद हैं. टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने 281 रनों का टारगेट दिया है. देखना होगा कि पांचवें दिन क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य को हासिल कर पाएगी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "हम भारत नहीं जाते हैं तो..." जावेद मियांदाद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ उगला जहर
* कोहली-स्मिथ की इस सलाह से WTC Final में एलेक्स कैरी ने खेली मैच जिताऊ पारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com