
Babar Azam and Mohammad Rizwan: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (Babar Azam and Mohammad Rizwan) ने एक बार फिर कमाल किया और पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बाबर ने 42 गेंद पर 53 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर रिजवान ने 43 गेंद पर 57 रन बनाए. पाकिस्तान ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली. इस मैच में बाबर और रिजवान ने एक बार फिर शतकीय साझेदारी कर धमाल मया दिया. दोनों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो पाकिस्तान के नंबर वन ओपनिंग जोड़ी है. बाबर और रिजवाने ने शतकीय ओपनिंग साझेदारी कर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. दोनों अब टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास की पहली ऐसी जोड़ी बनी है जिन्होंने 3 बार 3 बार शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड बनाया हो. इतना ही नहीं टी-20 इंटरनेशनल में यह 9वीं बार है जब दोनों ने 100 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी की हो. यह भी एक टी-20 इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
T20 World Cup: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो यह टीम पहुंचेगी फाइनल में
Babar Azam and Mohammad Rizwan broke yet another record during Pakistan's semi-final win over New Zealand #T20WorldCup https://t.co/vuNP5gIlPE
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 10, 2022
इसके साथ-साथ बाबर और रिजवान ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में अबतक कुल 2509 रनों की साझेदारी कर धमाल मचा रखा है. दोनों इस समय टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी भी हैं.
मैच की बात की जाए तो अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद फॉर्म में लौटे कप्तान बाबर और रिजवान के अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने बुधवार को न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया . रविवार को होने वाले फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.
ग्रुप चरण में उम्दा प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड टीम का विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. जीत के लिये 153 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
ये भी पढ़े
Nz vs Pak semifinal: पाकिस्तान की जीत पर आयी फनी मीम्स की बाढ़, जाफर ने भी जड़ा "छक्का"
PAK vs NZ: बाबर एंड टीम की जीत के साथ Live TV पर झूम उठे पाकिस्तानी दिग्गज, देखें उनके डांस का Video
भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होने की संभावनाएं बढ़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं