विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2019

RCB vs MI: कुछ ऐसे दिग्गजों ने जमकर की लसिथ मलिंगा की 'नो बॉल' की आलोचना

RCB vs MI: कुछ ऐसे दिग्गजों ने जमकर की लसिथ मलिंगा की 'नो बॉल' की आलोचना
IPL 2019: मलिंगा की इस नोबॉल पर बवाल मचा हुआ है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग-12 (IPl 2019) में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (MIvRCB) के बीच वीरवार को खेले गए मुकाबले (मैच रिपोर्ट) को करीब चौबीस घंटे का समय होने को है, लेकिन यह मुकाबला अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा हो रही लसिथ मलिंगा की उस आखिरी गेंद की, जो नोबॉल थी, जिसे अंपायर नहीं देख सके. और जिसका खामियाजा बेंगलोर को हार के रूप में भुगतना पड़ा. निश्चित ही, यह एक बड़ी गलती रही, जिसकी कप्तान विराट कोहली (#ViratKohli) ने ही सार्वजनिक तौर पर आलोचना नहीं की, बल्कि दुनिया भर के दिग्गजों ने अंपायर को इस गलती के लिए आड़े हाथ लिया है.

इस मुकाबले की आखिरी गेंद पर बेंगलोर को जीतने के लिए सात रन की जरूरत थी, लेकिन शिवम दुबे शॉट को बाउंड्री के पार जाता न देख दौड़े ही नहीं. मैच मुंबई 6 रन से जीतने में कामयाब रहा, लेकिन बाद में कैमरे की आंख ने पकड़ लिया कि यह मलिंगा की नोबॉल थी. और कौन जानता है कि अगर अंपायर नोबॉल देते, तो इससे बेंगलोर को एक फ्री-हिट तो मिलती ही, तो वहीं एक गेंद और खेलने को मिलती. जाहिर है कि बेंगलोर को इसकी कीमत हार के रूप में चुकानी पड़ी. और कप्तान विराट कोहली और दुनिया के दिग्गजों का रोष एक स्वाभाविक सी बात है.

केविन पीटरसन ने अपनी ट्वीट में कहा कि तकनीक के युग में ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए

अपने समय के दिग्गज और महान ब्रायन लारा ने लिखा कि इस तरह के मामले में तकनीक का और इस्तेमाल किया जाना चाहिए

यह भी पढ़ें: IPL 2019: युवराज सिंह के छक्‍कों की हैट्रिक की सोशल मीडिया पर धूम, देखें VIDEO,फैंस बोले,'वर्ल्‍डकप में चाहिए युवी'

वहीं, मोहम्मद कैफ ने थोड़े रोचक ढंग से ट्वीट करते हुए कहा कि बेहतर होता कि आखिरी गेंद पर शिवम दुबे बोल्ड हो जाए. इस सूरत में अंपायर नो-बॉल चेक करते और मैच की कहानी अलग ही होती

यह भी पढ़ें: IPL 2019: नोबॉल नहीं देख पाने की अम्‍पायर की गलती पर विराट कोहली ने यूं जताई नाराजगी...

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया कि तकनीक के इस युग में ऐसी घटना कभी भी नहीं होनी चाहिए.

पूर्व ओपनर और कमेंटेटर ने अंपायर के चूकने पर इसे अविश्वसनीय करार दिया

VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर रविशंकर प्रसाद के विचार सुन  लीजिए. 

कुल मिलाकर हर बड़े दिग्गज ने इस घटना की आलोचना की है. बड़ी संख्या में कम मैच खेलने वाले से लेकर महान दिग्गज ने यह सवाल उठाया है कि इतनी तकनीक होने पर भी ऐसा हो रहा है. बहरहाल, देखने की बात यह होगी कि इस घटना पर आईसीसी और बीसीसीआई क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com