
RCB vs GT, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 70वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ से बाहर का रस्ता दिखा दिया. मैच में गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा और उनका भी ये लगातार दूसरा शतक रहा. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 197/5 रन बनाए थे और गुजरात ने आरसीबी के दिए 198 रनों के टारगेट को आखिरी ओवर में ही हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मैच में हार के साथ ही आरीसीबी का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है. पिछले 15 सालों से बैंगलोर आईपीएल ट्रॉफी जीतने का इंतज़ार कर रही है और इस बार भी वो टाइटल जीतने चूक गई.
इससे पहले विराट कोहली ने बैंगलोर की तरफ से शानदार शतकीय पारी खेली और 61 गेंद में 101 रन बनाए. अपनी इस शतकीय पारी में विराट ने 13 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया. कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 28, माइकल ब्रेसवैल ने 26 और अनुज रावत ने 23 रनों की पारी खेली. वहीं गुजरात की तरफ से नूर अहमद को 2 विकेट मिले. वहीं राशिद खान, मोहम्मद शमी, यश दयाल तीनों को 1-1 विकेट मिला.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात टाइटंस लाइव स्कोरकार्ड
यहां देखें दोनों टीमों प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: अब इस "नए झमले" से नवीन-उल-हक का बचना बहुत ही मुश्किल, ईडेन पर हुआ कुछ ऐसा
* "भारत के पास WTC Final के लिए टीम में अभी भी है पंत जैसा X-फैक्टर प्लेयर", रिकी पोंटिंग ने कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं