
इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर पर 6 विकट से हरा दिया. यह दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन की लगातार चौथी जीत है. दिल्ली की इस जीत के हीरो केएल राहुल रहे, जिन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली. बेंगलुरु से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने एक छोर संभाला और उसके बाद टीम को जीत दिलाकर ही उन्होंने दम लिया. बेंगलुरु के मैदान पर आज केएल राहुल का तूफान देखने को मिला. वहीं इस जीत के बाद केएल राहुल ने जिस तरह का सेलिब्रेशन किया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ट्रिस्टन स्टब्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने रिकॉर्ड 111 रनों की साझेदारी की. यह दिल्ली की आईपीएल में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है और इस साझेदारी के दम पर दिल्ली ने 17.5 ओवर में जीत दर्ज की. केएल राहुल ने छक्का जड़कर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई. वहीं इस जीत के बाद केएल राहुल का विनिंग सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. केएल राहुल ने इशारों ही इशारों में कहा कि बेंगलुरु उनका ग्राउंड है.
Never ever doubting kl Rahul again.. pic.twitter.com/6dMsfzJa7U
— Juders (@RMAguyx) April 10, 2025
It's my Den!! KL Rahul #RCBvsDC#KLRahul pic.twitter.com/zNv1U6juvy
— CricketFan (@RKTALARI) April 10, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं