
- रविंद्र जडेजा ने कोहली को करना चाहा ट्रोल
- कप्तान कोहली ने फिर दिया मुंह तोड़ जवाब
- जडेजा ने कोहली की DRS लेने की क्षमता पर किया है ट्रोल
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली (Virat kohli) के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर कर जडेजा ने जो कैप्शन लिखा है उसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है. कैप्शन में जडेजा ने खासकर कोहली के लिए लिखा, 'देखों भाई मैंने नहीं बोला है रिव्यू लेने को" जडेजा के इस तस्वीर पर खुद कप्तान विराट ने रिएक्शन दिया और जो जवाब दिया है उसने हर किसी का दिल जीत लिया है. कोहली ने जडेजा के ट्रोल पर कमेंट किया और लिखा, तुझे तो हमेशा आउट ही लगता है, रिव्यू लेने के बाद सब डाउट आते हैं तुझे. इसके बाद जडेजा फिर एक मजेदार रिप्लाई करते हैं और लिखते हैं अब 15 सेकंड के बाद बताउंगा. बता दें कि जडेजा ने डीआरएस लेते हुए कोहली की तस्वीर सभी के साथ शेयर की थी जिसपर कोहली ने यह कमेंट किया है.
सभी जानते हैं कि डीआरएस लेने में भारतीय पूर्व कप्तान धोनी (MS Dhoni) कितने सफल रहते हैं. इतना ही नहीं कोहली भी धोनी के डीआरएस लेने के समय पूछते रहते थे. एम एस धोनी ने जब कभी भी डीरआरएस लिया है उनका यह फैसला 99 फीसदी सफल साबित हुआ है. बता दें कि 'DRS' को 'धोनी रिव्यू सिस्टम' भी कहा जाता है.

इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के चपेट में हैं. जिसके कारण खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. COVID-19 के कारण ही आईपीएल (IPL) जैसे टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि हाल ही में कोहली (Virat Kohli) लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले क्रिकेटर बन बनए हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बाकी खिलाड़ियों की तरह मुंबई स्थित अपने घर में समय बिता रहे हैं. कुछ दिन पहले कोहली का एक वीडियो काफी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो डायनासॉर बनकर अपने घर पर घूम रहे थे. अनुष्का शर्मा ने उनका यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर ब़ड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं