विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2024

Ranji Trophy 2024: उत्तर प्रदेश का असम के खिलाफ विशाल स्कोर, आर्यन जुयाल और करण शर्मा के दोहरे शतक

Ranji Trophy: ग्रुप बी के एक अन्य मैच में अनुस्तुप मजूमदार का नाबाद शतक भी बंगाल को मुंबई के खिलाफ बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सका

Ranji Trophy 2024: उत्तर प्रदेश का असम के खिलाफ विशाल स्कोर, आर्यन जुयाल और करण शर्मा के दोहरे शतक
टीम इंडिया से रिलीज किए गए आर्यन जुएल ने दोहरा शतक जड़ा
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश ने आर्यन जुयाल और करण शर्मा के दोहरे शतकों के दम पर शनिवार को यहां एलीट ग्रुप बी रणजी ट्राफी मैच के दूसरे दिन असम के खिलाफ पहली पारी आठ विकेट पर 548 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की. जुयाल (201 रन) और करण (208 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 298 रन की भागीदारी निभायी. इन दोनों का यह पहला प्रथम श्रेणी दोहरा शतक है. टीम इंडिया से रिलीज किए गए आर्य जुयाल ने 201 और करण शर्मा ने 208 रन बनाए. असम की ओर से मृणमय दत्ता सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 116 रन देकर चार विकेट झटके. असम ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 116 रन बना लिये थे. सलामी बल्लेबाज परवेज मुसरफ (53) और राहुल हजारिका (51) अर्धशतक जड़ चुके हैं और क्रीज पर डटे हैं. टीम अभी 432 रन से पीछे है.

यह भी पढ़ें:

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में कोहराम, एक साथ तोड़ा मुरलीधरन और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

Ind vs Eng: 'हम इस यॉर्कर का ताउम्र लुत्फ उठाएंगे', जसी की यॉर्कर की पूरी दुनिया में गूंज

मजूमदार का शतक, पर बंगाल सस्ते में सिमटा

कोलकाता: ग्रुप बी के एक अन्य मैच में अनुस्तुप मजूमदार का नाबाद शतक भी बंगाल को मुंबई के खिलाफ बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सका. मुंबई ने छह विकेट पर 330 रन से खेलते हुए अपनी पारी में 82 रन जोड़े और पूरी टीम 412 रन पर आउट हो गयी. बंगाल के लिए सूरज सिंधू जायसवाल ने छह विकेट चटकाये. लेकिन बंगाल की टीम पहली पारी में 199 रन पर सिमट गयी. उसका कोई भी बल्लेबाज 40 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. मजूमदार ने कप्तान मनोज तिवारी (36) के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन की भागीदारी निभायी जो टीम की सबसे बड़ी साझेदारी रही. मुंबई के लिए मोहित अवस्थी ने तीन विकेट झटके. मुंबई ने अभी 213 रन की बढ़त बनायी हुई है.

अजहरुद्दीन का शतक

रायुपर:  मोहम्मद अजहरुद्दीन की 85 रन की पारी से केरल ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 350 रन बनाये. चार विकेट पर 219 रन से खेलने उतरी मेहमान टीम के लिये अजहरुद्दीन से पहले कप्तान संजू सैमसन ने 57 रन की संयमित पारी खेली. मेहमान टीम के लिए आशीष चौहान ने पांच विकेट झटके. छत्तीसगढ़ ने स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 100 रन बना लिये और वह अभी 250 रन से पीछे है.

(जारी है)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com