विज्ञापन

'आधुनिक टेस्ट क्रिकेट उनके बिना.. ',कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर पाकिस्तानी पूर्व कप्तान रमीज राजा के बयान ने मचाई खलबली

Ramiz Raja react on Virat Kohli Test retirement: विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने रिएक्ट किया है.

'आधुनिक टेस्ट क्रिकेट उनके बिना.. ',कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर पाकिस्तानी पूर्व कप्तान रमीज राजा के बयान ने मचाई खलबली
Ramiz Raja Big Statement on Virat Kohli Test retirement

Ramiz Raja on Virat Kohli Test retirement : विराट कोहली (Virat Kohliने अचानक से टेस्ट रिटारमेंट का ऐलान करके पूरे विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है. कोहली (Kohli) के टेस्ट रिटारमेंट को लेकर हर कोई हैरान है. पूर्व दिग्गज भी कोहली के इस तरह से संन्यास लेने से चौंक गए हैं. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर रिएक्ट किया है. रमीज राजा ने कहा है कि उनके बिना अब आधुनिक टेस्ट क्रिकेट  शांत और खाली लगेगा. आईएएनएस से बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,  "उनके संन्यास के साथ, आधुनिक टेस्ट क्रिकेट शांत और खाली लगेगा, क्योंकि वे इसके सबसे अच्छे प्रवक्ता थे." बता दें कि कोहली ने सोशल मीडिया इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान किया था. जिसके बार विश्व क्रिकेट हैरत में पड़ा गया. 

कोहली के टेस्ट संन्यास की घोषणा रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद आया है. कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, "मैं दिल से आभार के साथ विदा ले रहा हूं - खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस यात्रा में देखा. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा. #269, विदा लेता हूं." . 36 साल के कोहली ने 123 मैचों में 46 . 85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वह टी20 क्रिकेट से पहले ही विदा ले चुके हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रेरणादायी कोहली ने भारत के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें 40 जीत और 17 हार के साथ देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने.  "किंग कोहली" के नाम से मशहूर, वह तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट  में भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ थे और पिछले साल बारबाडोस में विश्व कप फाइनल में जीत के साथ अपने ट्वेंटी20 करियर का अंत भी किया था. 

भारतीय चयनकर्ता अगले सप्ताह इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा करेंगे। पहला मैच 20 जून को लीड्स में शुरू होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com