Fastest century in Ranji Trophy History: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में मध्यप्रदेश के लिए खेल रहे रजत पाटिदार (Rajat Patidar) ने धमाका कर दिया. पाटिदार ने हरियाणा के खिलाफ मैच में 68 गेंद पर शतक ठोककर गदर मचा दिया है. रजत पाटिदार रणजी ट्रॉफी के इतिहास (Ranji Trophy History) में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं, बता दें कि रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है., पंत ने साल 2016-17 में झारखंड के खिलाफ मैच में 48 गेंद पर शतक लगाने का कमाल कमाल किया था. वहीं, रियान पराग ने 2023-24 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 56 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया था.
रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक: (Fastest Centuries in Ranji Trophy)
48 गेंदें - ऋषभ पंत Vs झारखंड, तिरुवनंतपुरम, 2016/17
56 गेंदें - राजेश बोरा Vs त्रिपुरा, गुवाहाटी, 1987/88
56 गेंदें - रियान पराग Vs छत्तीसगढ़, रायपुर, 2023/24
60 गेंदें - रूबेन पॉल Vs गोवा, मद्रास, 1995/96
68 गेंदें - रजत पाटीदार Vsहरियाणा, इंदौर, 2023/24.
Rajat Patidar का धमाका
हरियाणा के खिलाफ मैच में रजत ने 102 गेंद पर 159 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 155.68 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका किया. उन्होंने 97 गेंद पर 150 रन पूरे कर लिए थे. अपनी तूफानी पारी में रजत ने 13 चौके और 7 छक्के लगाने का कमाल किया.
मध्यप्रेदश की ओऱ से सबसे तेज शतक
रजत पाटिदार रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं .
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब, ऐसा करते ही विश्व क्रिकेट में मचा देंगे तहलका
रजत पाटिदार ने भारत के लिए अबतक तीन टेस्ट मैच खेले हैं और और एक नवेड मैच खेलेने में सफल रहे हैं. रजत ने 63 फर्स्ट क्लास मैचों में 4344 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक और 23 अर्धशतक शामिल है. पाटीदार का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन रहा है. (Rajat Patidar record)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं