Rahul Dravid Son Samit Dravid: राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित (Samit Dravid) ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. दरअसल, U-19 कूच बिहार ट्रॉफी में समित ने अपनी बल्लेबाजी का करिश्मा दिखाया है और 159 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली है जिसमें युवा बैटर ने 13 चौके और एक छक्का लगाया है, समित की बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. समित ने जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ मैच में कर्नाटक के लिए शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. हालांकि समित शतक लगाने से चूक गए लेकिन जिस ठहराव के साथ राहुल द्रविड़ के बेटे ने बल्लेबाजी की है उससे उनके भविष्य के लिए उम्मीद बंध गई है.
यह भी पढ़ें: Sameer Rizvi: जानें कौन हैं समीर रिज़वी जिनपर चेन्नई ने ऑक्शन में बहाये करोड़ो रुपये, कभी इनाम के पैसे से चलाते थे घर
यह भी पढ़ें: "यह इंडियन प्रीमियर लीग है लेकिन बुमराह को...", IPL Auction में मिचेल स्टार्क बने 'बाहुबली' तो ठनका आकाश चोपड़ा का माथा
समित ने बल्लेबाजी के दौरान बिल्कुल उसी अंदाज में बल्लेबाजी की जिस अंदाज में उनके पिता द्रविड़ बल्लेबाजी किया करते थे. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडिये में समित कवर ड्राइव लगाते हुए दिख रहे हैं. उनका कवर में शॉट खेलने का स्टाइल बिल्कुल उनके पिता राहुल द्रविड़ की ही तरह है. समित की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स उन्हें दूसरा द्रविड़ बुलाने लगे हैं और साथ ही यह भी कह रहे हैं कि 'बेटा बड़ा नाम करेगा."
Rahul Dravid's Son Samit Dravid scored 98 off 159 balls with 13 fours & 1 six against J&K in U19 Cooch Behar Trophy (U19) at Jammu
— Niche Sports (@Niche_Sports) December 20, 2023
Karnataka won by an innings & 130 Runs
📹: MCC Sports/64MohsinKamal#CricketTwitter
pic.twitter.com/FXMP4Pnxvt
Rahul Dravid's son Samit Dravid took 2 wickets and scored 98 in Karnataka's big win over Jammu and Kashmir in U-19 Cooch Behar Trophy#Cricket #Karnataka pic.twitter.com/KUzWPFoGcc
— APRAMEYA .C | ಅಪ್ರಮೇಯ .ಸಿ (@APRAMEYAC) December 18, 2023
बता दें कि समित की शानदार बल्लेबाजी के दम पर कर्नाटक की टीम यह मैच एक पारी और 130 रन से जीतने में सफल रही तो वहीं गेंदबाजी करते हुए भी समित ने 2 विकेट चटकाए हैं. इस मैच में समित के अलावा कार्तिकेय ने 175 गेंदों पर 21 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 163 रन बनाए जिसके दम पर कर्नाटक ने 84 ओवर में 480/5 का स्कोर बनाया था जिसके बाद जम्मू कश्मीर की टीम केवल 170 रन की बना सकी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं