विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2016

विशाखापट्टनम T20 में चमके आर. अश्विन, किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

विशाखापट्टनम T20 में चमके आर. अश्विन, किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
आर. अश्विन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर. अश्विन ने विशाखापट्टनम T20 में गेंदबाज़ी की शुरुआत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। अश्विन ने मैच में अपने 4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए। इसमें एक ओवर मेडन भी रहा।

कप्तान एमएस धोनी ने 29 साल के अश्विन से गेंदबाज़ी की शुरुआत करवाई। अश्विन ने अटैक पर आते ही निरोशन दिकवेल्ला को धोनी के हाथों स्टंप करवाकर पवैलियन भेजा।

उसी ओवर की छठी गेंद पर अश्विन ने तिलकरत्ने दिलशान को एलबीडब्लू किया। अगले ही ओवर में कप्तान दिनेश चंडीमल को चलता कर उन्होंने श्रीलंका को तीन झटके दिए।

अश्विन को खेलना असेला गुणारत्ने के लिए भी मुश्किल रहा और मेहमान टीम के 4 विकेट 20 रन पर गिर गए। हालांकि यहां अंपायर ने गुणारत्ने को ग़लत आउट दिया।

मैच का 14वां ओवर फेंकने अश्विन आए, लेकिन इसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। मैच में अश्विन का ये प्रदर्शन उनके टी20 करियर और किसी भी भारतीय गेदबाज़ का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

इससे पहले अश्विन ने 2014 में बांग्लादेश में हुए आईसीसी वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 3.2 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

अश्विन से पहले टी20 में भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन हरभजन सिंह के नाम था। हरभजन ने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 4 ओवर में 2 मेडल डाले और 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

अगर टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें, तो ये रिकॉर्ड श्रीलंकाई गेंदबाज़ अजंता मेंडिस के नाम है। मेंडिस ने 2012 में ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ 4 ओवर में 2 मेडल डालते हुए 8 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, स्पिनर आर. अश्विन, विशाखापट्टनम, गेंदबाज़ी, एमएस धोनी, R. Ashwin, Visakhapatnam T20, Best Bowling Figures, MS Dhoni, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com