U19 वर्ल्‍डकप और इसमें भारत के प्रदर्शन के बारे में आप कितना जानते हैं, इन सवालों का जवाब देकर परखें...

न्‍यूजीलैंड में आयोजित होने वाले U19 वर्ल्‍डकप में कुछ खिलाड़ि‍यों के प्रदर्शन पर क्रिकेटप्रेमियों की खास तौर पर निगाहें होंगी.

U19 वर्ल्‍डकप और इसमें भारत के प्रदर्शन के बारे में आप कितना जानते हैं, इन सवालों का जवाब देकर परखें...

U19 वर्ल्‍डकप में इस बार भारतीय टीम की कप्‍तानी पृथ्‍वी शॉ करेंगे

नई दिल्‍ली:

न्‍यूजीलैंड में आयोजित होने वाले U19 क्रिकेट वर्ल्‍डकप में कुछ खिलाड़ि‍यों पर क्रिकेटप्रेमियों की खास तौर पर निगाहें होंगी. दरअसल, इन खिलाड़ियों ने कम उम्र में ही इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया है कि इन्‍हें भविष्‍य के सितारे के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय टीम के कप्‍तान पृथ्वी शॉ, ऑस्ट्रेलिया के भारतीय मूल के कप्तान जेसन सांघा, ऑस्‍ट्रेलिया के ही पूर्व क्रिकेटर स्‍टीव वॉ के बेटे ऑस्टिन वॉ और अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब जादरान ऐसे खिलाड़ी हैं.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन खिलाड़ियों की सूची जारी की है जो न्यूजीलैंड में 13 जनवरी से तीन फरवरी तक होने वाले अंडर-19 वर्ल्‍डकप में अच्छा प्रदर्शन करके भविष्य के सितारों के रूप में उभर सकते हैं. पृथ्वी शॉ ने हाल में रणजी ट्रॉफी में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था.

प्रतियोगिता में भारतीय टीम को खिताब के दावेदारों में शुमार किया जा रहा है. भारतीय टीम वर्ष 2016 में आयोजित पिछले जूनियर वर्ल्‍डकप के फाइनल तक पहुंची थी जहां उसे वेस्‍टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. खेलप्रेमियों को उम्‍मीद है कि पिछली बार फाइनल में मिली हार को भुलाते हुए पृथ्‍वी शॉ की टीम इस बार उन्‍हें अच्‍छे प्रदर्शन की सौगात देगी. U19 वर्ल्‍डकप और इसमें भारतीय टीम के प्रदर्शन के बारे में आपकी जानकारी कितनी है, इस सवालों के जवाब देकर परखिए....

 
 

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में जीत की भूख है कॉमन

उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com