
Players to take a Hat-trick first session first day of test: वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट मैच जीतने का इतिहास रच दिया और इसमें जमेल वॉरिकन ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लेकर अहम भूमिका अदा की. इसके साथ ही सोमवार को मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने 120 रन से जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने तीसरे दिन 244 रनों का पीछा करते हुए 76/4 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन वॉरिकन, सिंक्लेयर और गुडाकेश मोती की घातक गेंदबाजी के सामने 44 ओवरों में 133 रनों पर ढेर हो गई. यह जीत वेस्टइंडीज की पाकिस्तान में 1990 के बाद पहली टेस्ट जीत थी.
भले ही दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली लेकिन इस टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के स्पिनर नौमान अली ने एक इतिहास रच दिया. नौमान अली ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया था. अली ने टेस्ट के पहले ही दिन पहले ही सेशन में हैट्रिक विकेट लेने में सफता हासिल की.

social media
ऐसा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छठी बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने टेस्ट मैच के पहले दिन पहले ही सेशन में हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया हो. आखिरी बार ऐसा कमाल 2006 में इऱफान पठान ने किया था. वहीं, टेस्ट इतिहास के 141 साल के बाद पहली बार किसी स्पिनर ने टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया है. नौमान अली से पहले इंग्लैंड के स्पिनर बिली बेट्स ने साल 1883 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान यह कारनामा किया था.
टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 6 गेंदबाज (Players to take a Hat-trick before lunch on the first day of a men's test
नाम | टीम | vs | वेन्यू | साल |
फ्रेड स्पोफोर्थ | ऑस्ट्रेलिया | इंग्लैंड | MCG | 1879 |
बिली बेट्स | इंग्लैंड | ऑस्ट्रेलिया | MCG | 1883 |
नुवान ज़ोयसा | श्रीलंका | जिम्बाब्वे | हरारे | 1999 |
ग्लेन मैक्ग्रा | ऑस्ट्रेलिया | वेस्टइंडीज | वाका (WACA) | 2000 |
इरफान पठान | भारत | पाकिस्तान | कराची | 2006 |
नौमाल अली | पाकिस्तान | वेस्टइंडीज | मुल्तान | 2025 |