विज्ञापन

फिल साल्ट यह करिश्माई कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बने, स्टार को सलाम

Phil Salt Created History: फिल साल्ट ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

फिल साल्ट यह करिश्माई कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बने, स्टार को सलाम
Phil Salt

Phil Salt Created History: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 28 वर्षीय ओपनर ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में यह खास उपलब्धि हासिल की है. 

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी सीरीज का पहला मुकाबला 9 नवंबर को ब्रिजटाउन में खेला गया. यहां साल्ट पारी का आगाज करते हुए प्रचंड लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया. इस बीच 190.74 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 103 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 6 बेहतरीन छक्के निकले. 

मैक्सवेल-लुईस जैसे धुरंधर पीछे छूटे 

तीसरे टी20 मैच से पूर्व साल्ट एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे, लेकिन बीते कल उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरी शतकीय पारी खेलते हुए खास रिकॉर्ड को अब अपने नाम कर लिया है. दूसरे स्थान पर क्रमशः चार बल्लेबाजों का नाम आता है. जिसमें ग्लेन मैक्सवेल, एविन लुईस, लेस्ली डनबर और मुहम्मद वसीम का नाम शामिल है. 

फिल साल्ट ने कब-कब वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया टी20 शतक 

109 नाबाद - बनाम वेस्टइंडीज - सेंट जॉर्ज - 2023
119 - बनाम वेस्टइंडीज - तरौबा - 2023
103 नाबाद - बनाम वेस्टइंडीज - ब्रिजटाउन - 2024

टी20 में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज 

3 शतक - फिल साल्ट - इंग्लैंड - बनाम वेस्टइंडीज
2 शतक - लेस्ली डनबर - सर्बिया - बनाम बुलगारिया
2 शतक - एविन लुईस - वेस्टइंडीज - बनाम भारत
2 शतक - ग्लेन मैक्सवेल - ऑस्ट्रेलिया - बनाम भारत 
2 शतक - मुहम्मद वसीम - संयुक्त अरब अमीरात - बनाम आयरलैंड

यह भी पढ़ें- 'जी करता है बस देखता रहूं', पाकिस्तान के भविष्य की गेंद देख दुनिया हुई हैरानी, बैटर को भी नहीं लगी हवा, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com