
Rishabh Pant got worse start: सोमवार को करोड़ों प्रशंसकों की नजरें लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG vs DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर थी. और नजरें दिल्ली कैपिटल्स के चाहने वालों की भी कि उनका पूर्व कप्तान अब कैसा प्रदर्शन करता है, लेकिन पिछल दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों में बाहर बैठने वाले पंत ने फैंस के अरमानों की हवा निकल दी. लखनऊ के नए कप्तान खाता भी नहीं खेल सके. और कुलदीप यादव की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लांग-ऑफ पर लपके गए. इसी के साथ ही कुलदी ने पंत के खिलाफ पिछले काफी लंबे समय से चल रही टक्कर में एक बार फिर से लेफ्टी बल्लेबाज को बुरी तरह से मात दे दी. इसके साथ ही पंत के कुलदीप यादव के खिलाफ आंकड़े बद से और बदतर हो गए. वहीं, रिटेनरशिप से नीलामी में 27.75 लाख रुपये पाने वाले ऋषभ पंत की नाकामी से उनकी टीम को भी खासा नुकसान हुआ. और इस रकम को प्रत्येक मैच की फीस में तब्दील किया जाए, तो यह राशि करीब दो करोड़ रुपये बैठती है.
ऐसा रहा है कि कुलदीप V/S पंत टक्कर
दोनों की अभी तक आईपीएल में पांच पारियों में पार टक्कर हुई है. और इसमें से तीन पार यादव ने कुलदीप की टांय-टांय फिस्स कर दी है. और सोमवार को हालात और ज्यादा खराब हो गए. पंत ने 5 पारियों में कुलदीप की 23 गेंदों का सामना किया है. मतलब 3.5 ओवर का और इसमें पंत ने तीन बार उन्हें आउट किया. नतीजा यह रहा कि पंत का औसत 7.66 का रह गया. अभी पंत को इस टूर्नामेंट में यादव के खिलाफ एक मौका और मिलेगा. देखना होगा कहानी और खराब होती है, या सुधार होता है.
थोड़ा दबाव में दिखे ऋषभ, लखनऊ को इतने करोड़ की चपत
लखनऊ से 27.75 करोड़ रुपये पाकर आईपील इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत पहले ही मैच में थोड़ा दबाव में दिखे. आउट होने से पहले खेली पांच गेंदों पर वह मनोदशा के पहलू से डिफेंसिव दिखे. इसकी वजह यह भी हो सकती है कि अब जबकि ओवर काफी बचे थे, तो वह कुछ समय लेना चाहते थे. लेकिन जब पहली बार गए, तो पहले ही प्रयास में आउट हो गए. इसी के साथ ही पंत की नाकामी के साथ ही लखनऊ को करीब 1 करोड़ 98 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं