विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2024

Pakistan schedule: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शेड्यूल का ऐलान, इन टीमों के खिलाफ खेलेगी सीरीज, भारत के साथ भी होगा मुकाबला

Pakistan Full Schedule 2024-25 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)  ने अपने क्रिकेट शेड्यूल की घोषणा कर दी है. बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज कुल सात टेस्ट खेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी.

Pakistan schedule: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शेड्यूल का ऐलान, इन टीमों के खिलाफ खेलेगी सीरीज, भारत के साथ भी होगा मुकाबला
Pakistan

Pakistan schedule for International home season: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)  ने अपने क्रिकेट शेड्यूल की घोषणा कर दी है. बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज कुल सात टेस्ट खेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी. इसके अलावा, पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ वनडे त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करेगा, जो घरेलू मैदान पर आयोजित किए जाएंगे.  पाकिस्तान 9 वनडे और 2 टेस्ट के साथ 9 टी20 मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. 

सभी टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​चक्र का हिस्सा होंगे, जहां पाकिस्तान वर्तमान में 36.66 अंक प्रतिशत के साथ 5वें स्थान पर मौजूद है. पाकिस्तान का घरेलू सत्र अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरू होगा, इसके बाद अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 

होम (अपने घर में) पूरा शे़ड्यूल

बांग्लादेश, पाकिस्तान में (दो टेस्ट)

21-25 अगस्त , पहला टेस्ट, रावलपिंडी

30 अगस्त-3 सितंबर  दूसरा टेस्ट, कराची

इंग्लैंड पाकिस्तान में (तीन टेस्ट)

7-11 अक्टूबर – पहला टेस्ट, मुल्तान

15-19 अक्टूबर – दूसरा टेस्ट, कराची

24-28 अक्टूबर – तीसरा टेस्ट, रावलपिंडी

वेस्टइंडीज पाकिस्तान में (दो टेस्ट)

16-20 जनवरी – पहला टेस्ट, कराची

24-28 जनवरी – दूसरा टेस्ट, मुल्तान

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका पाकिस्तान में (वनडे त्रिकोणीय सीरीज)

8 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, मुल्तान

10 फरवरी – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुल्तान

12 फरवरी – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुल्तान

14 फरवरी – फाइनल, मुल्तान

विदेश में 
पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा (तीन वनडे, तीन टी20)

4 नवंबर – पहला वनडे, मेलबर्न

8 नवंबर – दूसरा वनडे, एडिलेड

10 नवंबर – तीसरा वनडे, पर्थ

14 नवंबर – पहला टी20, ब्रिसबेन

16 नवंबर – दूसरा टी20, सिडनी

18 नवंबर – तीसरा टी20, होबार्ट

पाकिस्तान का जिम्बाब्वे दौरा (तीन वनडे, तीन टी20)

24 नवंबर – पहला वनडे, बुलावायो

26 नवंबर – दूसरा वनडे, बुलावायो

28 नवंबर – तीसरा वनडे, बुलावायो

1 दिसंबर – पहला टी20, बुलावायो

3 दिसंबर – दूसरा टी20, बुलावायो

5 दिसंबर – तीसरा टी20, बुलावायो

पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका दौरा (तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट)

10 दिसंबर – पहला टी20, डरबन

13 दिसंबर – दूसरा टी20, सेंचुरियन

14 दिसंबर – तीसरा टी20, जोहान्सबर्ग

17 दिसंबर – पहला वनडे, पार्ल

19 दिसंबर – दूसरा वनडे, केप टाउन

22 दिसंबर – तीसरा वनडे, जोहान्सबर्ग

26-30 दिसंबर – पहला टेस्ट, सेंचुरियन

3-7 जनवरी – दूसरा टेस्ट, केप टाउन

19 फरवरी से 9 मार्च (संभावित) चैंपियंस ट्रॉफी (2025), भारत -पाक का भी होगा मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला हो सकता है .एक मार्च को लाहौर में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल सकती है हालांकि अभी इसके बार में कोई ऑफिशियली बात सामने नहीं आई है. यानी चैंपियंस टॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com