पाकिस्तान के युवा सीम गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने टेस्ट क्रिकेट में वह इतिहास रच दिया है, जो उनसे पहले वर्तमान प्राइम मिनिस्टर इमरान खान (Imran Khan) सहित न वसीम अकरम और वकार यूनुस गेंदबाज रच सके, तो न हीं यह कारनामा कपिल देव और डेनिस लिली जैसे गेंदबाज ही कर सके. और इस रिकॉर्ड के बाद पूरी दुनिया में नसीम शाह (Naseem Shah) की सड़क पर क्रिकेटप्रेमियों से लेकर सोशल मीडिया पर पूरी चर्चा है. बता दें कि पाकिस्तान ने कराची में सोमवार को खत्म हुए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 263 रन के विशाल अंतर से रौंदते हुए सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया.
Naseem shah wishing his mother could see him playing but I am sure she must be smiling from the heavens, what a blessed game pic.twitter.com/XudvUJUaOB
— Sameena E. (@SameenaERana) December 23, 2019
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे MS Dhoni पर हुई संदेशों की बरसात क्रिकेट में 15 साल पूरा करने के लिए
इस जीत के बाद दूसरी पारी के शतकवीर आबिद अली (Abil Ali) को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया, लेकिन क्रिकेटप्रेमियों के बीच चर्चा रही नसीम शाह की. बहुत से तो यह तक कह रहे हैं कि नसीम शाह को अगर मैन ऑफ ध मैच चुना जाता, तो इससे उनकी हौसलाअफजाई होती. बता दें कि नसीम शाह ने दूसरी पारी में सिर्फ 12.5 ओवरों में 31 रन देकर पांच विकेट लिए. जबकि नसीम शाह को पहले बदलाव के तौर पर अटैक पर लगाया गया था.
Naseem Shah "When I started playing cricket in my village, we didn't have many facilities, so I'd play tape ball cricket & watch it on TV. I'd watch Shoaib Akhtar, Waqar & Wasim. Also I really liked Shane Bond's bowling & action & that gave me the desire to bowl fast" #Cricket pic.twitter.com/cPbNJhAnzO
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) December 23, 2019
यह भी पढ़ें: नसीम शाह की गेंदबाजी के आगे श्रीलंका का समर्पण, 263 रन से हारा
श्रीलंका इस मैच में जीत के लिए 476 रनों के विशाल स्कोर का पीछा कर रहा था. लेकिन यह नसीम शाह ही थे, जिनकी बेहतरीन गेंदबाजी से लंकाई टीम को कराची में 263 रनों के विशाल अंतर से हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा. बता दें कि इस प्रदर्शन के साथ ही नदीम शाह टेस्ट क्रिकेट के करीब 142 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र में एक पारी में 5 विकेट चटकाने वाले सबसे कम उम्र के तेज गेंदबाज बन गए. वहीं इसी पहलू से वह यह रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं.
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी.
सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम-उल-घानी के नाम पर है. स्पिनर नसीम ने 16 कसाल 303 दिन की उम्र में साल 1958 में विंडीज के खिलाफ जॉर्जटाउन में एक पारी में पांच विकेट चटकाए थे. वहीं, रिकॉर्ड के हिसाब से नदीम शाह की उम्र 16 साल और 311 दिन है. कुल मिलाकर नसीम शाह पांच विकेट चटकाने वाले सबसे कम उम्र के तेज गेंदबाज बन गए, जबकि नसीम-उल-घानी लेफ्ट-आर्म स्पिनर थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं