विज्ञापन

PAK vs ENG: पाकिस्तानी बल्लेबाज का टेस्ट में धमाका, ऐसा कारनामा कर जायसवाल, विलियमसन को छोड़ा पीछे, विश्व क्रिकेट भी चौंका

Saud Shakeel: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील ने 82 रनों की पारी खेली है.

PAK vs ENG: पाकिस्तानी बल्लेबाज का टेस्ट में धमाका, ऐसा कारनामा कर जायसवाल, विलियमसन को छोड़ा पीछे, विश्व क्रिकेट भी चौंका
Saud Shakeel: 2022 के बाद से सऊद शकील ने टेस्ट में 110 की औसत से रन बनाए हैं

Pakistan vs England: पाकिस्तान के सऊद शकील इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में हो रहे सीरीज के पहले टेस्ट में 82 रनों की पारी खेलकर आउट हुए हैं. सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और कप्तान शान मसूद के बीच दूसरे विकेट के लिए 253 रनों की साझेदारी कर मेहमान टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया. इसके बाद क्रीज पर आए सऊद शकील ने 82, बाबर आजम की 30, नशीम शाह की 33 रनों की पारी के दम पर पाकिस्तान 450 का स्कोर पार करने में सफल रही. भले ही सऊद शकील अपने शतक से चूक गए हों, लेकिन वो उससे पहले एक बड़ा कारनामा करने में सफल रहे हैं.

सऊद शकील ने दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उसके बाद से वह पाकिस्तान के लिए 12 टेस्ट खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 56.3 की औसत से 1126 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के लिए सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले सऊद शकील साल 2022 के बाद से स्पिन के खिलाफ 24 पारियों में 774 रन बना चुके हैं.  इस दौरान उनका औसत 110.57 का रहा है.

साल 2022 के बाद से स्पिन के खिलाफ कम से कम 500 गेंदों का सामना करने के बाद जिन बल्लेबाजों का औसत सबसे अधिक है, उसमें सऊद शकील दूसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में कामिन्दु मेंडिंस, टॉप पर हैं, जिन्होंने 12 पारियों में 534 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 178 का है.

वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 14 पारियों में 110.29 की औसत से 772 रन बनाए हैं, जबकि दिनेश चंदीमल चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने 28 पारियों में 83.09 की औसत से 914 रन बनाए हैं. वहीं केन विलियमसन इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर हैं, जिन्होंने 21 पारियों में 72.73 की औसत से 800 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: "ऐसा लगता है कि हमारे पास..." बांग्लादेश के कप्तान ने भारत के खिलाफ मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को हराकर रच दिया इतिहास, 17 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Champion's Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पीसीबी अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, टीम इंडिया को लेकर दे दिया बड़ा बयान
PAK vs ENG: पाकिस्तानी बल्लेबाज का टेस्ट में धमाका, ऐसा कारनामा कर जायसवाल, विलियमसन को छोड़ा पीछे, विश्व क्रिकेट भी चौंका
Ind vs Ban: There is lot buzz among the fans, But Aakash Chopra tells why Mayank Yadav couldn't cross 150 km/hrs mark
Next Article
Ind vs Ban: बहुत चर्चा है फैंस के बीच, लेकिन चोपड़ा ने बताया कि क्यों मयंक यादव नहीं पार कर सके 150 किमी/घंटा की रफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com