
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को दावा किया कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते सीमा पार तनाव के बावजूद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी. भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ शामिल हैं.
जारी रहेगा पीएसएल
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की कि भू-राजनीतिक स्थिति के कारण अभी तक किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने लीग छोड़ने का कोई अनुरोध नहीं किया है. लीग में शामिल छह फ्रेंचाइजी के कम से कम तीन मीडिया मैनेजरों ने कहा कि अभी तक उनकी टीमों के किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने लीग छोड़ने का अनुरोध नहीं किया है. लीग में प्रत्येक फ्रेंचाइजी के दल में पांच-छह विदेशी खिलाड़ी हैं. पीसीबी ने कहा कि इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच होने वाला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
भारतीय सेना का आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर'
भारतीय सेना की ओर से मंगलवार-बुधवार की रात 25 मिनट तक चले ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए गए. इस एयर स्ट्राइक के बारे में भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के जरिए जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि 25 मिनट में आतंकियों की पनाहगाहों को चुन-चुन कर मिट्टी में मिलाया गया. इनमें वो ठिकाने भी थे जहां कभी कसाब और हेडली जैसे आतंकियों को प्रशिक्षित किया गया था.
वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मंगलवार-बुधवार देर रात 1 बजकर 5 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट के बीच ये हमला किया गया था. पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया. नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर स्ट्राइक से जुड़ी एक क्लिप भी दिखाई गई, जिसमें बताया गया कि इस ऑपरेशन के दौरान 9 टारगेट चुने गए थे. इस स्ट्राइक में लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स को टारगेट कर तबाह कर दिया गया. सैन्य अफसरों ने बताया, 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत मुजफ्फराबाद में मौजूद लश्कर के सवाई नाला ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाया गया.
सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम हमले के आतंकियों ने यहीं ट्रेनिंग ली थी. इसके अलावा, मुजफ्फराबाद के ही सैयदना बिलाल कैंप पर अटैक किया गया. इस कैंप का इस्तेमाल आतंकियों को हथियार, विस्फोटक और ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता था. इसके अलावा, गुरपुर के कोटली में लश्कर के कैंप को तबाह किया गया. साथ ही भिम्बर के बरनाला कैंप, कोटली के अब्बास कैंप को निशाना बनाया गया.
‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सियालकोट के सरजल कैंप को भी तबाह किया गया. इस कैंप से ट्रेनिंग करने वाले आतंकियों ने ही मार्च 2025 में पुलिस जवानों की हत्या की थी. वहीं, मुरीदके का मरकज तैयबा कैंप लश्कर का पुराना ठिकाना है. इसी कैंप से अजमल कसाब और हेडली ने ट्रेनिंग ली थी. भारतीय सेना ने अपने ऑपरेशन के दौरान इस कैंप को भी नेस्तनाबूद कर दिया. इसके अलावा, बहावलपुर स्थित मरकज सुभानअल्लाह को ध्वस्त किया गया है, ये जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था और यहीं पर जैश के नेता जुटते थे.
भारतीय खिलाड़ी ने किया 'ऑपरेशन सिंदूर' का समर्थन
भारतीय सेना की निर्णायक और रणनीतिक आतंकवाद विरोधी प्रतिक्रिया-ऑपरेशन सिंदूर- के मद्देनजर भारत के खेल प्रतिष्ठान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सशस्त्र बलों की साहसिक और संयमित प्रतिक्रिया के लिए उन्हें सलाम किया है, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी.
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विश्व कप के हीरो गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और चेतन शर्मा से लेकर ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और देवेंद्र झाझरिया तक; क्रिकेट सितारे शिखर धवन, प्रज्ञान ओझा, झूलन गोस्वामी और वरुण चक्रवर्ती से लेकर पहलवानों, मुक्केबाजों और अन्य एथलीटों तक, भारतीय खेल समुदाय ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का समर्थन किया है.
यह भी पढ़ें: न्याय हुआ... पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक पर बोली भारतीय सेना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं