विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2020

आज के दिन एमएस धोनी ने इस धमाके से पाकिस्तानियों को नानी याद दिला दी और...

आज भी याद करते हुए पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज भी टीवी चैनलों में डिस्कशन करते हुए सिहर उठते  हैं. पाकिस्तानियों की जुबां इस धमाके से लड़खड़ाने लगती है. और यह ऐसा धमाका रहा, जिसने एमएस धोनी की जिदंगी को पूरी तरह बदल दिया

आज के दिन एमएस धोनी ने इस धमाके से पाकिस्तानियों को नानी याद दिला दी और...
एमएस धोनी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आज जब पूरा देस पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोनावायरस (coronavirus Pandemic) के खिलाफ लड़ाई के लिए रात नौ बजे दीप जलाने की तैयारी कर रहा है, तो आज का यह दिन (#Onthisday) टीम इंडिया के स्टार और पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए बहुत ही अहम दिन है. आज से करीब 15 साल पहले एमएस धोनी ने पाकिस्तानी टीम का ऐसा बैंड बजाया, जिसे आज भी याद करते हुए पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज भी टीवी चैनलों में डिस्कशन करते हुए सिहर उठते  हैं. पाकिस्तानियों की जुबां इस धमाके से लड़खड़ाने लगती है. और यह ऐसा धमाका रहा, जिसने एमएस धोनी की जिदंगी को पूरी तरह बदल दिया 

आज के ही दिन यानी 5 अप्रैल 2015 को एमएस धोनी अपने करियर का सिर्फ पांचवां वनडे मैच खेल रहे थे. यह मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया. और टीम इंडिया पहले  बल्लेबाजी कर रही थी. इस मुकाबले में एमएस धोनी को कप्तान सौरव गांगुली ने नंबर तीन पर बैटिंग के लिए भेजा. तेंदुलकर दो रन बनाकर आउट हो गए. और जब  इसके बाद एमएस खेलने मैदान पर उतरे, तो उन्होंने ऐसा धमाका किया कि पूरी दुनिया उन्हें देखने के लिए ठहर गई 

धोनी ने पाकिस्तानियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा. और सिर्फ 123 गेंदों पर 148 रन की पारी खेली. और जब वह आउट हुए, तब तक वह पाकिस्तानियों के चेहरे पीले कर चुके थे! धोनी ने 15 चौके और 4  छक्का लगाए और करियर का पहला शतक पांचवें मैच में जड़ते हुए खुद को उन चर्चाओं और छवि पर पूरी सौ फीसदी तरीके से सही साबित किया. 

और इस बारी ने रांतों-रात धोनी की जिंदगी बदल दी. और देखते ही देखते पूरा स्टारडम धोनी के इर्द-गिर्द सिट गयी. बहुत हद तक आकर्षण सचिन, सहवाग और बाकी खिलाड़ियों से छिटककर धोनी की बल्लेबाजी और  उनके आकर्षक व्यक्तित्व के इर्द-गिर्द आ गया. एमएएस एकदम से ही मीडिया के लाड़ले बने गए. 

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

इससे पहले के शुरुआती चार मैचों की नाकामी को इस धमाके ने पूरी तरह भुलाते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह विकेटकीपर के रूप में पक्की कर ली. और इसके बाद एमएस के बल्ले से एक-दो नहीं, बल्कि कई धमाके हुए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com