विज्ञापन
5 years ago
क्राइस्टचर्च:

New Zealand vs India Live Cricket Score: क्राइस्टचर्च में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ही टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई है. पहली पारी में मेजबानों के खिलाफ  सिर्फ सात रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी की हवा निकल गई. और भारत ने दिन का खेल खत्म होने के समय अपने छह विकेट सिर्फ 90 रन पर ही गंवा दिए हैं. हनुमा विहारी 5 और ऋषभ पंत 1 रन पर हैं. उसकी कुल बढ़त सिर्फ 97 की है. कहा जा सकत है कि यहां से तस्वीर हार और सीरीज सफाए की दिखने लगी है. भारत की इस हालत के लिए जिम्मेदार ट्रेंट बोल्ट रहे, जिन्होंने तीन विकेट लिए.बोल्ट ने सिर्फ 9 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए और वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी दहशत साबित हुए. वहीं न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 235 रन बनाकर आउट हो गया. इस तरह भारत को सात रन की मामूली बढ़त हासिल हुई. कीवी टीम के लिए टॉम लैथम ने 52 और निचले क्रम में कायले जैमिसन ने 49 रन बनाए. भारत के लिए  मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार और बुमराह ने तीन विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने दो बल्लेबाजों को आउट किय, तो एक विकेट उमेश यादव को मिला.  

SCORE BOARD

COMMENTARY

Score Updates Between New Zealand vs India 2nd Test Day 2, Straight from Hagley Oval,Christchurch

मैच के लिए दोनों देशों की फाइनल इलेवन इस प्रकार है: 

चलिए यह जान लीजिए कि दूसरे टेस्ट में दोनों देशों की इलेवन क्या है:-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी,ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव  और जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बेजे वैटलिंग (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, नील वैगनर, कायले जैमिसन और ट्रेंट बोल्ट

दूसरे दिन पस्त हुआ भारत
दिन का खेल खत्म हुआ..भारत का स्कोर रहा 6 विकेट पर 90 रन...कुल बढ़त है 97 रन की..विकेट हाथ में हैं सिर्फ चार..हमें कुछ बताने की जरूरत है क्या..आप खुद समझदार हैं...हार मंडरा रही है सिर पर ..कल मुलाकात होगी आपसे
छठा विकेट गिर गया भारत का !
35.1  आखिर उमेश करने क्या आए थे...हिम्मत तो देखो..बैकफुट पर जाकर पंच करने की कोशिश की बोल्ट को..डंडी खा गए..1 रन बनाया
पुजारा भी गए !
33.1 बोल्ट ने एक और विकेट लेकर दिया न्यूजीलैंड को..बड़ा विकेट....पुजारा ने न केवल लेट खेला बल्कि बैट और पैड के बीच में खासा कैप...मतलब गड़बड़ है !! 
काम कर गया राउंड द विकेट !
30.3 ऐसा आउट तो कभी नहीं देखा होगा आपने !! वैंगर भी राउंड द विकेट आए..शपल रहाणे कर ही रहे थे..और इस बार शफल करके गेंद को बल्ले से स्टंप में ही घुसा दिया...यह हेलमेट पर लगी गेंद का असर रहा..!!

रहाणे को डराने की कोशिश!! मेडन ओवर
30.0 कुछ देर पहले रहाणे बाउंसर हेलमेट पर खा गए थे..तो जैमिसन ने इस ओवर में राउंड द विकेट आकर रहाणे पर लगाार शॉर्टपिच गेंदों की झड़ी लगा दी..अच्छा डील किया रहाणे ने..
बाल-बाल बच गए रहाणे !
24.4 वैंगर की गेंद पर रहाणे का अजीबोगरीब पुल शॉट..लेकिन उससे अजीब यह रहा कि कोलिन डि ग्रैंडहोम ने टपका दिया बहुत ही आसान कैच...
फिर सस्ते में लौटे विराट
17.1 ग्रैंडहोम की गेंद पड़कर थोड़ा सा तेज निकली..और कोहली हो गए एलबीडब्ल्यू...रिव्यू भी नहीं लिया..14 रनव 
सुपर से ऊपर चौका विराट का !
12.2 गुड लेंथ पर थी यह जैमिसन की बॉल और स्विंग भी हो रही थी..क्या समायोजन किया विराट ने..कवर के रास्ते से बेहतरीन चौका...क्या बात है...!!
विराट का चौका
10.5 साउदी की पैरों पर गेंद..विराट ने फ्लिक कर दिया है मिडविकेट के रास्ते से...और यह उन्हें जरूरी कॉन्फिडेंस देगा....
पृथ्वी शॉ आउट
8.1 बोल्ट ने एक बार फिर से चौंका दिया पृथ्वी को..कंधा मारा..शॉर्टपिच..और एक बार फिर से गेंद को नहीं ही संभाल पाए पृथ्वी...यह खामी निकल कर आयी है पृथ्वी की...14 रन
2 रन आए इस ओवर में
6.0 बोल्ट का ओवर...पृथ्वी और पुजारा का रवैया पूरी तरह से जमने पर...रन बनाने की जल्दी नहीं..और यह वक्त का तकाजा भी है..
खराब शुरुआत भारत की
1.5 बोल्ट की अंदर आती गेंद पर ऐसे खड़े-खड़े खेलना किसी को भारी पड़ सकता है..! मयंक को भी पड़ गया..एलबीडब्ल्यू आउट हो गए...3 रन
भारत की दूसरी पारी शुरू
पहली पारी में 7 रन की बढ़त  ली है भारत..अब दोनों ओपनर पृथ्वी व मयंक क्रीज पर हैं..
न्यूजीलैंड की पारी 235 पर सिमटी
73.1  शमी की उठती हुई गेंद पर जैमिसन की पुल करने की कोशिश..और टॉप ऐज लेकर गेंद हवा में...पंत ने बायी ओर दौड़ते हुए गोता लगाकर किया बेहतरीन कैच...
ये तो जडेजा का विकेट है!
71.6 नील वैंगर ने शमी को पुल किया..गेंद हवा में..और ये क्या..बेहतरीन कैच डीप स्कवॉयर लेग पर रवींद्र जडेजा का..उड़कर पेड़ से सेव तोड़ दिया जडेजा ने...!!
चौका !
वैंगर ने जड़ दिया बुमराह को चौका...भारतीयों की विकेट की कोशिशें जारी..हताशा झलकती हुई
सिर्फ 1 रन आया
63.6  उमेश यादव का यह ओवर अच्छा रहा..जैमिसन और वैंगर को शांत रखा यादव ने..
न्यूजीलैंड को आठवां झटका
60.2 ग्रैंडहोम का ऑफ स्टंप चटका दिया रवींद्र जडेजा ने...बोल्ड ..ग्रैंडहोम के 26 रन 
57.4 जैमिसन ने उमेश यादव को कवर के जरिए बाहर भेज दिया है..पुछल्ले बढ़िया रवैया दिखाते हुए..
शमी का अच्छा ओवर
इस ओवर में शमी ने ग्रैंडहोम को काफी छकाया..बिल्कुल सहज नहीं दिख रहे हैं ग्रैंडहोम
बूम-बूम बुमराह
50.5 ओवर में दूसरा विकेट बुमराह का...साउदी के बल्ले का किनारा लेकर गेंद ऋषभ पंत के हाथों में चली गई...खाता भी नहीं खोल  सके..
छठा विकेट गंवा दिया न्यूजीलैंड ने
50.3 वैटलिंग रकी स्कवॉयर ड्राइव खेलने की कोशिश..जडेजा ने लपक लिया शॉर्ट प्वाइंट पर...
लंच के बाद का खेल शुरू
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं. न्यूजीलैंड टीम दबाव में 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com