विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2023

अब पीसीबी ने इस पूर्व क्रिकेटर को बनाया चीफ सेलेक्टर, अभी भी पीसीएल में खेल रहे, इंजी ने हाल ही में दिया था इस्तीफा

Pakistan Cricket Board: पूर्व चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक पर कुछ समय पहले हितों के टकराव के आरोप लगे थे, तो वहीं अपने भतीजे इमाम उल हक को खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में रखने को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी थी

अब पीसीबी ने इस पूर्व क्रिकेटर को बनाया चीफ सेलेक्टर, अभी भी पीसीएल में खेल रहे, इंजी ने हाल ही में दिया था इस्तीफा
PCB: इंजमाम उल हक ने कुछ दिन पहले ही चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था
लाहौर:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद शुक्रवार को देश के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया. पीसीबी द्वारा हितों के टकराव की जांच शुरू करने के बाद इंजमाम ने 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इंजमाम खिलाड़ियों का प्रबंधन करने वाली कंपनी से जुड़े हैं जिससे हितों के टकराव की जांच शुरू की गयी. रियाज (38 वर्ष) की पहली जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे और न्यूजीलैंड में टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए टीम चयन होगी. वीरवार को ही PCB ने पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को टीम का निदेशक और मुख्य कोच नियुक्त किया था. साफ है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विश्व कप में हुई फजीहत के बाद एक-एक करके बड़े फैसले ले  रहा है. कुछ दिन पहले बाबर आजम (Babar Azam) का इस्तीफा भी इसी कड़ी का  हिस्सा था. 

पाकिस्तान 14 दिसंबर से सात जनवरी तक आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला खेलेगा जिसके बाद 12 से 21 जनवरी तक उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलनी है. पीसीबी के रियाज से मशविरा करने के बाद कुछ दिनों में अन्य राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के घोषणा करने की उम्मीद है.

रियाज 2020 के बाद से पाकिस्तान के लिए नहीं खेले हैं, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में सक्रिय हैं और वह पिछले साल घरेलू लिस्ट ए मुकाबलों में भी खेले थे. वह 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह लगातार तीन विश्व कप में खेले जिसमें उन्होंने 35 विकेट झटके थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: