विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2019

अब पिता ने खोला टीम इंडिया के नए सदस्य व बेटे मयंक के सरनेम मारकंडे का राज़

अब पिता ने खोला टीम इंडिया के नए सदस्य व बेटे मयंक के सरनेम मारकंडे का राज़
मयंक मारकंडे
  • मयंक का हाल ही में हुआ है टी20 टीम में चयन
  • मयंक के माता-पिता दोनों नाम के आगे लगाते हैं शर्मा
  • पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हैं मयंक मारकंडे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के टी-20 फॉर्मेट के नए सदस्य हैं मयंक मारकंडे (#MayankMarkande) पंजाब के लिए खेलने वाला यह लेग स्पिनर कुछ साल पहले आईपीएल में अपने प्रदशर्न के चलते आया था, लेकिन क्रिकेटप्रेमियों और सर्किल में उनके नाम के पीछे लगे सरनेम को लेकर चर्चा होती रही है. मारकंडे को लेकर. यह इसलिए भी ज्यादा होती थी क्योंकि मयंक (#MayankMarkande) के माता और पिता दोनों ही अपने नाम के आगे शर्मा लगाते हैं. 21 साल के मयंक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. 

वैसे मारकंडे की एक पौराणिक कथा भी है. यह कथा यह है कि मारकंडे महान ऋषि म्रिकांडु के लड़के थे. मारकंडे बहुत ही विद्धान थे, लेकिन उनकी उम्र सिर्फ 16 साल की ही बताई गई थी. जैसे ही मारकंडे बड़े होते गए और 16 साल की उम्र के नजदीक पहुंचे, वैसे ही मारकंडे विषाद-ग्रस्त या उदासीन होते गए. लेकिन मारकंडे ने भगवान शिव की पूजा की, जिन्होंने मारकंडे को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया और इसके बाद मारकंडे महान ऋषि बने. 

यह भी पढ़ें:  इसलिए सुनील गावस्कर नहीं मानते टीम विराट को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार

बहरहाल, हम बात कर रहे थे मयंक के नाम के पीछे मारकंडे की असल वजह की. बता दें कि मयंक के पिता का नाम बिक्रम शर्मा और मां का नाम संदीप शर्मा है, लेकिन मयंक अपने नाम के आगे मारकंडे लिखते हैं. इसके पीछे के राज़ को खोलते हुए उनके पिता ने कहा कि मारकंडे हमारी मूल जाति है. ऐसे में हमने अपने इकलौटे बेटे के नाम के आगे इसकी को लिखने का फैसला किया. यह नया सरनेम मारकंडेय गोत्र से लिया गया है. 

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड टेस्ट में जीत के बाद विराट कोहली.

अब क्रिकेटप्रेमियों को साफ हो गया है कि मयंक के नाम के आगे मारकंडे लगने की वजह क्या है. चलिए देखते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com